Vastu Tips For Money : धन और समृद्धि को आकर्षित करने के लिए कुछ वास्तु उपाय

Vastu Tips For Money : इन उपायों को श्रद्धा, नियम और पवित्रता के साथ अपनाएं. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके जीवन में धन, वैभव एवं सौभाग्य की वर्षा होगी.

By Ashi Goyal | May 23, 2025 10:24 PM

Vastu Tips For Money : वास्तु शास्त्र हमारे प्राचीन धर्मशास्त्रों का एक पवित्र अंग है, जो जीवन में संतुलन, समृद्धि और सौभाग्य लाने का मार्ग दिखाता है. जब मनुष्य अपने निवास स्थान में धर्मसम्मत और प्रकृति के अनुकूल व्यवस्था करता है, तो धन, वैभव और लक्ष्मी का वास होता है. नीचे महत्वपूर्ण वास्तु उपाय प्रस्तुत हैं जो आपको आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति प्रदान कर सकते हैं:-

– उत्तर दिशा को रखें स्वच्छ और खुला – कुबेर का वास

उत्तर दिशा धन के देवता “कुबेर” की दिशा मानी जाती है. इस दिशा को कभी भी भारी सामान, कूड़ा-कचरा या बंद स्थान न बनाएं. यहां जल से जुड़ी कोई वस्तु (जैसे पानी का फव्वारा या एक्वेरियम) रखें, जो सदैव प्रवाह को दर्शाता है और लक्ष्मी का स्वागत करता है. यदि संभव हो तो भगवान कुबेर की स्वर्ण या चांदी की मूर्ति भी उत्तर दिशा में स्थापित करें.

– तिजोरी या धन रखने का स्थान – दक्षिण दिशा की ओर खुलती हो

घर में जहां आप धन, आभूषण या महत्वपूर्ण दस्तावेज रखते हैं, वह स्थान वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा की ओर खुलने वाला होना चाहिए. इसका अर्थ यह है कि तिजोरी उत्तर दिशा की दीवार से लगी हो और उसका मुख दक्षिण की ओर खुले. यह व्यवस्था धन को स्थिरता और निरंतरता प्रदान करती है.

– तुलसी का पौधा उत्तर-पूर्व में – लक्ष्मी और विष्णु की कृपा

वास्तु के अनुसार उत्तर-पूर्व कोण (ईशान कोण) में तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना गया है. तुलसी माता भगवान विष्णु की प्रिय हैं, और जहां तुलसी होती है, वहां स्वयं लक्ष्मी जी निवास करती हैं. प्रतिदिन तुलसी की पूजा करें, दीपक जलाएं और संध्या को तुलसी के पास शंख बजाएं.

– घर का मुख्य द्वार – शुभता का प्रवेश द्वार

मुख्य द्वार को “मुख्य लक्ष्मी प्रवेश द्वार” माना जाता है. यह द्वार सदैव स्वच्छ, सुव्यवस्थित और शुभ प्रतीकों से सुसज्जित होना चाहिए. द्वार पर स्वास्तिक, ओम या श्री का चिन्ह बनाएं. दरवाजे पर तोरण (आम या अशोक के पत्तों से बना) अवश्य लगाएं.

– झाड़ू और बर्तन – लक्ष्मी का अपमान न करें

झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इसे कभी भी पैर न लगाएं और न ही खुले में रखें. बर्तन खाली न छोड़ें, विशेषकर पूजा घर या रसोई में. भरे हुए जल के पात्र, अनाज से भरे डिब्बे और सुव्यवस्थित रसोईघर सुख-समृद्धि को आकर्षित करते हैं.

यह भी पढ़ें : Vastu Upay For Father’s Day :फादर्स डे पर अपनाएं ये उपाय, जो बाप-बेटे के रिश्ते को बना देंगे और भी मजबूत

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Office: वर्कप्लेस पर मनमुटाव बढ़ा रहा है वास्तु दोष? जानें समाधान

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Home : घर में ये 5 चीजें लाएं, बरसेगी बरकत और धन की वर्षा

इन उपायों को श्रद्धा, नियम और पवित्रता के साथ अपनाएं. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके जीवन में धन, वैभव एवं सौभाग्य की वर्षा होगी.