Tulsi Pujan Diwas 2025: घर में शांति चाहिए? तुलसी पूजन दिवस पर करें ये उपाय
Tulsi Pujan Diwas 2025: तुलसी पूजन दिवस हिंदू धर्म में आस्था और शांति का प्रतीक माना जाता है. इस दिन तुलसी माता की विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन की भागदौड़ थमती है, मानसिक तनाव कम होता है और घर में सुख-शांति व सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
Tulsi Pujan Diwas 2025: हिंदू धर्म में तुलसी माता को विशेष स्थान प्राप्त है. हर वर्ष तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से तुलसी माता की पूजा करने से जीवन में चल रही भागदौड़, तनाव और अस्थिरता समाप्त होती है और सुख-शांति का वास होता है. आइए जानते हैं तुलसी पूजन दिवस पर किए जाने वाले ऐसे सरल उपाय, जो जीवन में ठहराव और सकारात्मकता लाते हैं.
तुलसी पूजन की सही विधि
तुलसी पूजन दिवस की सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के आंगन या मंदिर में स्थित तुलसी के पौधे को साफ जल अर्पित करें. जल में थोड़ा गंगाजल मिलाना शुभ माना जाता है. इसके बाद तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाएं और धूप-अगरबत्ती अर्पित करें.
इन मंत्रों के जप से मिलेगा मानसिक ठहराव
पूजा के दौरान “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” या तुलसी स्तुति का जप करें. मान्यता है कि इससे मन की चंचलता कम होती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है. जो लोग कार्यक्षेत्र या पारिवारिक जीवन में अस्थिरता महसूस कर रहे हैं, उन्हें तुलसी के पास बैठकर कुछ समय ध्यान अवश्य करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: संकट से पहले संकेत देती हैं तुलसी माता, जानें पूजा का महत्व और विधि
दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए उपाय
तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी माता को श्रृंगार सामग्री जैसे चुनरी, कुमकुम और हल्दी अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है और आपसी मतभेद दूर होते हैं. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
तुलसी पत्तों से जुड़ी जरूरी सावधानियां
इस दिन तुलसी के पत्तों का सेवन भी लाभकारी माना गया है, लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी के पत्ते रविवार और एकादशी के दिन न तोड़ें. तुलसी पूजन के बाद गरीबों या जरूरतमंदों को अन्न दान करें. ऐसा करने से जीवन में स्थायित्व, संतुलन और आर्थिक मजबूती आती है.
दान-पुण्य से आएगा जीवन में स्थायित्व
कुल मिलाकर, तुलसी पूजन दिवस पर श्रद्धा के साथ किए गए ये उपाय जीवन की भागदौड़ को थामने में मदद करते हैं और मन, धन व संबंधों में ठहराव और शांति प्रदान करते हैं.
