खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी भक्ति वीडियो सा‍ॅन्ग ने यूट्यूब पर मचाई धूम,1 करोड़ के पार गया व्यूज

खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उनके फैंस की लिस्ट काफी लंबी है. पूरा देश अभी जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन का पालन कर रहा है वहीं अनेकों तरह से लोग अपने आस-पास व घरों के माहौल सकारात्मक रखने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं.कहीं घर में पूजा-पाठ का दौर जारी है तो वहीं सरकार के द्वारा दुर्दशन पर फिर से रामायण सीरियल को प्रसारित किया गया है.ताकि घर का माहौल भी अच्छा बना रहे और लोग इस भक्ति संसार की दुनिया के डूबकर सकारात्मकता का सृजन कर सकें.इसी बीच इंटरनेट के जरिए भी लोग भक्तिमय वीडियो सॉन्ग्स काफी पसंद कर रहे हैं.यूट्यूब पर काफी सारे वीडियो सॉन्ग्स देखे जा रहे हैं उसी क्रम में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भी एक भक्ति सॉन्ग को काफी देखा जा रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2020 11:42 AM

खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उनके फैंस की लिस्ट काफी लंबी है. पूरा देश अभी जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन का पालन कर रहा है वहीं अनेकों तरह से लोग अपने आस-पास व घरों के माहौल सकारात्मक रखने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं.कहीं घर में पूजा-पाठ का दौर जारी है तो वहीं सरकार के द्वारा दुर्दशन पर फिर से रामायण सीरियल को प्रसारित किया गया है.ताकि घर का माहौल भी अच्छा बना रहे और लोग इस भक्ति संसार की दुनिया के डूबकर सकारात्मकता का सृजन कर सकें.इसी बीच इंटरनेट के जरिए भी लोग भक्तिमय वीडियो सॉन्ग्स काफी पसंद कर रहे हैं.यूट्यूब पर काफी सारे वीडियो सॉन्ग्स देखे जा रहे हैं उसी क्रम में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भी एक भक्ति सॉन्ग को काफी देखा जा रहा है.

गाने का नाम ” ऑपरेटर बाड़े DJ पर सइयां ” है जिसे यूट्यूब पर अभी तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. ‘ Lotus Music Bhojpuri ‘ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो काफी धूम मचा रहा है.हालांकि यह वीडियो पुराना हो चुका है जिसे 2019 में अपलोड किया गया है लेकिन खेसारी लाल यादव के फैन्स उनके किसी भी वीडियो को पुराना होने का तमगा नही लगने देते इसलिए आज भी इस वीडियो को काफी ज्यादा देखा जा रहा है.इस गाने को खेसारी लाल यादव ने ही गाया भी है वहीं लिरिक्स ‘यादव राज’ का दिया हुआ है.

Next Article

Exit mobile version