Surya Grahan 2025: अब चंद्र ग्रहण के बाद 14 दिन में सूर्य ग्रहण, बनेगा खास खगोलीय संयोग

Surya Grahan 2025: इस साल का खगोलीय घटनाक्रम बेहद खास रहने वाला है.चंद्र ग्रहण के महज 14 दिन बाद सूर्य ग्रहण का दुर्लभ संयोग बनेगा वैज्ञानिक दृष्टि से यह घटना रोचक है और ज्योतिषीय मान्यताओं में भी इसे विशेष महत्व दिया गया है, जिससे लोगों में उत्सुकता बढ़ी है.

By Shaurya Punj | September 8, 2025 5:35 AM

Surya Grahan 2025: 7 सितंबर 2025 को भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई दिया. इसके ठीक 15 दिन बाद, यानी 21 सितंबर को साल का अंतिम ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में लगेगा. विशेष बात यह है कि इस वर्ष पितृ पक्ष की शुरुआत भी ग्रहण से होगी और समापन भी ग्रहण के साथ ही होगा. 21 सितंबर का सूर्य ग्रहण न्यूजीलैंड, फिजी, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी हिस्सों में दिखाई देगा. जानें डिटेल्स

साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर रविवार को लगेगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. भारतीय समय के अनुसार ग्रहण रात 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर लगभग साढ़े चार घंटे बाद रात 3 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा. ग्रहण का मध्य काल रात 1 बजकर 11 मिनट पर होगा.

कब लगेगा सूर्य ग्रहण (solar eclipse date and time)
साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण रविवार 21 सितंबर 2025 को होगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. फिर भी सावधानी बरतना उचित रहेगा.

भूल से भी न करें ये काम
सूर्य ग्रहण को कभी भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. यह आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. ग्रहण के दौरान बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए. बाहर की यात्रा करने से भी परहेज करें. सूतक काल के नियम छोटे बच्चों, वृद्ध और बीमार व्यक्तियों पर लागू नहीं होते.

चूंकि यह सूर्य ग्रहण रविवार को पड़ रहा है. इसलिए इस दिन तुलसी में जल अर्पित न करें और तुलसी के पत्ते न तोड़ें. भोजन में प्रयोग के लिए तुलसी के पत्ते एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें.

सूर्य ग्रहण के दौरान किन चीज़ों से बचना चाहिए

  • ग्रहण के समय भोजन और पानी का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • सूतक काल शुरू होने से पहले पके हुए भोजन में तुलसी पत्ता डाल देना चाहिए.
  • इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. देवी-देवताओं की मूर्तियों को न छूएं और न ही पूजा-पाठ करें.
  • ग्रहण के समय सोना अशुभ माना जाता है, इसलिए नींद से बचना चाहिए.
  • इस दौरान बाल और नाखून काटना वर्जित माना जाता है.