Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा पर करें इन चीजों का दान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Sharad Purnima 2025: धार्मिक मान्यता के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर दान-पुण्य करने से न केवल आर्थिक लाभ होता है, बल्कि घर-परिवार में खुशहाली भी आती है. साथ ही, यह दिन रोग और दोषों से मुक्ति दिलाने वाला भी माना गया है. इसलिए इस रात दान और पूजा का विशेष महत्व है.

By JayshreeAnand | October 2, 2025 1:54 PM

Sharad Purnima 2025: हिंदू धर्म में पूर्णिमा का दिन बहुत पवित्र माना जाता है. हर महीने आने वाली पूर्णिमा में से आश्विन माह की शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. यह तिथि भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्र देव को समर्पित मानी गई है. मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ और दान करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और जीवन से दरिद्रता दूर होती है. इस साल शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं इस दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.

चावल का दान

चावल शुद्धता और संतोष का प्रतीक है. शरद पूर्णिमा पर चावल दान करने से घर में शांति बनी रहती है और परिवार की समृद्धि बढ़ती है.

गुड़ का दान

गुड़ दान करने से जीवन में मिठास आती है और रिश्तों में प्रेम बना रहता है. यह दान आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने वाला माना जाता है.

दीपदान

इस दिन दीपक जलाकर नदी या सरोवर में प्रवाहित करना बहुत शुभ होता है. माना जाता है कि दीपदान से जीवन के अंधकार दूर होते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

खीर का दान

घर में बनाई गई खीर को दान करना विशेष पुण्यदायी है. इससे दरिद्रता समाप्त होती है, धन-धान्य में वृद्धि होती है और मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होती है.

शरद पूर्णिमा के दिन इन मंत्रों का करें जाप

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः

इस मंत्र का जाप शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा को देखते हुए करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में समृद्धि आती है.

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये

इस मंत्र के जाप से मां लक्ष्मी के साथ कुबेर देवता भी प्रसन्न होते हैं. इसका प्रभाव घर में धन और सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला होता है.

ॐ श्रीं लक्ष्मी महामहालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा

यह लक्ष्मी महामंत्र माना जाता है. इसे जपने से परिवार में खुशहाली, उन्नति और धन लाभ होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Also Read: Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा की रात इन मंत्रो से करें मां लक्ष्मी की आराधना, मिलेगी विशेष कृपा