Rangbhari Ekadashi 2024: अद्भुत संयोग में मनेगी रंगभरी एकादशी, इन 5 राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ

Rangbhari Ekadashi 2024: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी या आमलकी एकादशी कहते है. एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने का विधान है. रंगभरी एकादशी का व्रत 20 मार्च दिन बुधवार को रखा जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | March 19, 2024 4:36 PM

Rangbhari Ekadashi 2024: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी या आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है, लेकिन फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि भगवान शिव को भी समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ शिव-गौरी की भी पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन माता पार्वती भगवान शिव संग अपने ससुराल आई थीं, इसलिए हर साल रंगभरी एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु, मां पार्वती और भोलेनाथ की विधिवत पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार, रंगभरी एकादशी का व्रत 20 मार्च 2024 दिन बुधवार को रखा जाएगा, इस दिन रवि योग और पुष्य नक्षत्र का अद्भुत संयोग बन रहा है. जिसके शुभ प्रभाव से कुछ राशियों को रंगभरी एकादशी पर बेहद शुभ फल प्राप्त होंगे. आइए जानते हैं रंगभरी एकादशी की लकी राशियों के बारे में…

इन 5 राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ

मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए रंगभरी एकादशी व्रत रखने पर नौकरी-कारोबार में मुनाफा होगा. आय के नए स्त्रोतों से धन लाभ के योग है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. सुख-सुविधाओं में जीवन गुजारेंगे.

मिथुन राशि
नई जॉब का ऑफर मिलने का योग है. व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. प्रेम-संबंधों में मिठास बढ़ेगा. धन का आवक बढ़ेगा. शिव-गौरी की कृपा से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी. आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे.

सिंह राशि
आप मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे. आपकी चुस्ती-फुर्ती बढ़िया रहेगी. उत्तम स्वास्थ रहेगा. परिवारजनों के साथ रहकर खुशियों को बाटेंगे. नौकरी बदलने और व्यवसाय में नयी पद्धति को अमल में लाने के लिए उत्साहित रहेंगे.

Rangbhari Ekadashi 2024: बाबा विश्वनाथ गौना लेने पहुंचे ससुराल, कल मां गौरा की होगी विदाई

तुला राशि
प्रोफेशनल लाइफ में शुभ समाचार मिलेंगे. शैक्षिक कार्यों में अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे. सभी कार्य बिना किसी विघ्न-बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. जीवन में नए रोमांचक पलों को एंजॉय करेंगे. नौकरीपेशा वालों को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे.

धनु राशि
जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी. व्यापार में धन लाभ होने के कारण आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लंबे समय से स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आपके लिए शुभ समय है.

Next Article

Exit mobile version