Numerology Today: आज 29 नवंबर का अंक राशिफल, मूलांक 1–9 वालों में से किसका बढ़ेगा भाग्य, हटेगी नकारात्मकता

Numerology Today: 29 नवंबर को ग्रहों और संख्याओं की अनुकूल स्थिति मूलांक 1–9 वाले जातकों के लिए लाभदायक योग बना रही है. आज सही उपाय करने से रुके हुए कार्य पूरे होंगे, भाग्य प्रबल रहेगा और जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. जानिए हर मूलांक वाले के लिए खास उपाय और शुभ संकेत.

By Shaurya Punj | November 28, 2025 9:11 PM

Numerology Today: आज 29 नवंबर का दिन अंकों की ऊर्जा के अनुसार विशेष फलदायक है. चंद्रमा की शांत शक्ति और ग्रहों का अनुकूल समन्वय कई मूलांक वालों के लिए नए अवसर, मानसिक स्पष्टता और सफलता के संकेत दे रहा है. आइए जानें ज्योतिषe-चार्य डॉ एन के बेरा से आपका आज का अंक राशिफल और शुभ उपाय—

मूलांक 1 (1, 10, 19, 28 जन्म)

आज नेतृत्व और निर्णय क्षमता बढ़ेगी. रुके काम तेजी से पूरे होंगे.
उपाय: सूर्य को जल अर्पित करें और ॐ आदित्याय नमः का जप करें.

मूलांक 2 (2, 11, 20, 29 जन्म)

भावनात्मक संतुलन बना रहेगा. किसी मित्र से सहयोग मिलेगा.
उपाय: चंद्रमा को प्रसन्न करने हेतु चावल या दूध का दान करें.

मूलांक 3 (3, 12, 21, 30 जन्म)

भाग्य प्रबल है. शिक्षा, नौकरी और योजनाओं में प्रगति के योग.
उपाय: पीले वस्त्र पहनें और ॐ बृहस्पतये नमः का जप करें.

मूलांक 4 (4, 13, 22, 31 जन्म)

आज आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. अनपेक्षित बदलाव संभव.
उपाय: हनुमानजी को लाल चोला अर्पित करें या गुड़-चना दान करें.

मूलांक 5 (5, 14, 23 जन्म)

यात्रा, व्यापार और संचार से लाभ मिलेगा. नए काम की शुरुआत शुभ.
उपाय: तुलसी को जल दें और थोड़ा मिश्री साथ रखें.

मूलांक 6 (6, 15, 24 जन्म)

सौंदर्य, कला, प्रेम और धन संबंधी मामलों में सकारात्मकता.
उपाय: गुलाबी फूल देवी लक्ष्मी को अर्पित करें.

मूलांक 7 (7, 16, 25 जन्म)

आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ी हुई. मन किसी रहस्य या ज्ञान की ओर आकर्षित होगा.
उपाय: ओम नमः शिवाय का 108 बार जप करें.

मूलांक 8 (8, 17, 26 जन्म)

कर्मयोग मजबूत है. परिश्रम से आज बड़े लाभ संभव.
उपाय: शनि देव को तेल दीपक अर्पित करें.

ये भी पढ़ें:  आज 29 नवंबर के बारे में ज्योतिषाचार्य से जानें विशेष उपाय, मिलेगी नकारात्मकता से मुक्ति, सकारात्मकता की प्राप्ति

मूलांक 9 (9, 18, 27 जन्म)

जोश, आत्मविश्वास और निर्णय शक्ति ऊंची रहेगी.
उपाय: हनुमान चालीसा पढ़ें और लाल अर्चना करें.