Numerology: तेज दिमाग और शानदार भाग्य के साथ जन्म लेते हैं इस मूलांक के लोग, सफलता खुद चलकर आती है इनके पास
Numerology: इस लेख में हम एक ऐसे मूलांक की चर्चा करने वाले हैं, जिसके जातक बेहद बुद्धिमान होते हैं. ये अपने तेज दिमाग और भाग्य के बल पर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं. आइए जानते हैं कि यह मूलांक कौन-सा है.
Numerology: शास्त्रों के अनुसार, किसी व्यक्ति का स्वभाव, सोच, व्यवहार और भाग्य काफी हद तक उसकी जन्मतिथि पर निर्भर करता है. जन्मतिथि का प्रभाव व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक उसके जीवन पर बना रहता है. भारतीय ज्योतिष विद्या अंकशास्त्र में बताया गया है कि जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर जो एक अंक प्राप्त होता है, उसे मूलांक कहा जाता है. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं. प्रत्येक मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, जिनका प्रभाव जातकों पर जीवन भर पड़ता है.आज हम इस लेख में एक ऐसे मूलांक के बारे में बात करेंगे, जिसके जातक पढ़ने-लिखने में सबसे आगे होते हैं. ये अपने तेज दिमाग और बुद्धि के बल पर जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं.
बहुत तेज दिमाग के होते हैं इस मूलांक के लोग
अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 5 यानी जिन लोगों का जन्म महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, ऐसे लोग जन्म से ही बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. मूलांक 5 के स्वामी बुध ग्रह हैं, जो बुद्धि, संचार, व्यापार और मनोरंजन के कारक माने जाते हैं.
बुध ग्रह के प्रभाव से इस मूलांक में जन्मे लोग बेहद होशियार होते हैं. ये जीवन का हर फैसला स्वयं सोच-समझकर लेते हैं. इनकी सोच बाकी लोगों से काफी अलग होती है. ये जोखिम लेने से नहीं घबराते. जीवन हो या कार्यक्षेत्र, ये समय के साथ खुद को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
करियर
मूलांक 5 वाले जातक पढ़ने-लिखने में बहुत तेज होते हैं. ये चिकित्सा, लेखन, बिजनेस, फाइनेंस और कला के क्षेत्र में काफी आगे जा सकते हैं. ये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और कठिनाइयों को देखकर पीछे नहीं हटते. इसी कारण इन्हें हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
लव लाइफ
मूलांक 5 वाले जातक स्वभाव से गंभीर होते हैं, जिसका प्रभाव उनके रिश्तों पर भी पड़ता है. रिश्तों में कई बार तनाव और उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. हालांकि, अंत में इन्हें सच्चा प्रेम अवश्य प्राप्त होता है. इनका वैवाहिक जीवन सामान्यतः सुखी और खुशहाल रहता है.
यह भी पढ़ें: Numerology: दिल किसी को जल्दी नहीं देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, प्यार नहीं दिमाग से चलाती हैं रिश्ता
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
