Numerology: भोग-विलास में डूबे रहते हैं इस मूलांक के लोग, शादी के बाद भी बाहर रखते हैं अफेयर
Numerology: मूलांक एक ऐसा अंक है, जो किसी व्यक्ति के जीवन के अलग-अलग पहलुओं के बारे में बताता है. आज हम एक ऐसे मूलांक के लोगों के बारे में चर्चा करेंगे, जिनका शादी के बाद भी किसी अन्य पुरुष या स्त्री से संबंध होने की संभावना रहती है.
Numerology: अंकशास्त्र भारत की एक प्राचीन ज्योतिषीय विद्या है, जिसकी मदद से बिना कुंडली के केवल जन्मतिथि के आधार पर किसी व्यक्ति के भाग्य, सोच, व्यवहार और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. इसके लिए जन्मतिथि के अंकों को जोड़ा जाता है. जो अंक निकलता है, उसके आधार पर यह सारी जानकारियां प्राप्त की जाती हैं. यह मूलांक 1 से 9 के बीच होता है. आज हम इस लेख में मूलांक 6 के जातकों, यानी जिनका जन्म महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है, उनके बारे में चर्चा करेंगे.
मूलांक 6 के स्वामी
मूलांक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. शुक्र ग्रह को असुरों का गुरु माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इन्हें ऐश्वर्य, संपत्ति, कला, संगीत, विवाह, वाहन, सौंदर्य और कामवासना का कारक माना गया है. इसका प्रभाव मूलांक 6 वाले जातकों पर स्पष्ट रूप से पड़ता है.
खूबसूरत और आकर्षक
इस मूलांक के लोग बेहद खूबसूरत और आकर्षक होते हैं. इन्हें अपने सौंदर्य और शरीर का खास ख्याल रखना पसंद होता है. साथ ही, इन्हें नए और आकर्षक कपड़े पहनने का भी बहुत शौक होता है. ये लोग मिलनसार स्वभाव के होते हैं और जल्दी ही लोगों से घुल-मिल जाते हैं.
लव लाइफ और विवाह
इन लोगों का झुकाव विपरीत लिंग की ओर काफी अधिक होता है. इन्हें नए लोगों से मिलना पसंद होता है. कामवासना की इच्छा इनमें अधिक होती है और कई बार ये इन गतिविधियों में अधिक लिप्त रहते हैं. हालांकि, जब विवाह की बात आती है तो अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है. दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.
शादी के बाद इनके अपने जीवनसाथी के साथ झगड़े होने की संभावना रहती है, जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है. विवाह के बाद भी इनका किसी अन्य स्त्री या पुरुष की ओर झुकाव और संबंध बनने की संभावना बनी रहती है.
रचनात्मक गुण
मूलांक 6 के जातकों को घर को व्यवस्थित रखने और सजाने का बेहद शौक होता है. ये लोग अत्यंत रचनात्मक होते हैं और अपने इस गुण का उपयोग करके आसपास की चीजों को खूबसूरती से सजा कर रखते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: दिल किसी को जल्दी नहीं देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, प्यार नहीं दिमाग से चलाती हैं रिश्ता
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
