Numerology: इस मूलांक के कदमों में होती है धन-दौलत और सफलता, लेकिन प्रेम में मिलता है सिर्फ दर्द

Numerology: अंकशास्त्र में वर्णित एक ऐसे मूलांक के बारे में आज हम जानेंगे, जिनके जातकों को प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इन्हें प्रेम अक्सर देर से मिलता है. आइए जानते हैं यह कौन-सा मूलांक है और इसके जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

By Neha Kumari | January 7, 2026 8:44 AM

Numerology: अंकशास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति का व्यवहार, स्वभाव और भाग्य काफी हद तक उसकी जन्मतिथि पर निर्भर करता है. जन्म की तारीख केवल एक अंक नहीं होती, बल्कि इसमें भविष्य से जुड़े कई रहस्य छिपे होते हैं. जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर एक विशेष मूलांक निकाला जाता है, जिसकी मदद से व्यक्ति के करियर, वैवाहिक जीवन, प्रेम संबंध, सोच-विचार, भावनात्मक आदतों और यहां तक कि निर्णय लेने की क्षमता के बारे में भी जानकारी मिल सकती है. आज इस लेख में हम ऐसे ही एक मूलांक की चर्चा कर रहे हैं, जिसके जातक जीवन में काफी सफल होते हैं और विरासत में धन-वैभव प्राप्त करते हैं, लेकिन जब बात प्रेम और विवाह की आती है तो इन्हें कई बार निराशा का सामना करना पड़ता है.

प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में तनाव

  • जिन लोगों की जन्मतिथि महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होती है, उनका मूलांक 9 माना जाता है. अंकशास्त्र के अनुसार, इस मूलांक के जातकों के रिश्ते अक्सर स्थायी नहीं होते. प्रेम संबंधों में तनाव और मतभेद की स्थिति बनी रहती है. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो जाते हैं, जिससे कई बार रिश्ते टूटने की नौबत आ जाती है. वैवाहिक जीवन में भी इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. दांपत्य जीवन में खुशहाली इन्हें देर से मिलती है. रिश्तों में कड़वाहट और परेशानियां बनी रहती हैं.
  • मूलांक 9 के स्वामी मंगल ग्रह होते हैं, जिन्हें साहस, पराक्रम और उत्साह का कारक माना जाता है. एक ओर मंगल ग्रह के ये गुण जातकों को जीवन की कठिनाइयों से लड़ने और सफलता हासिल करने में मदद करते हैं, वहीं दूसरी ओर इसका नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलता है. मूलांक 9 के जातकों को जल्दी गुस्सा आता है. साथ ही, इनमें अभिमान और अहंकार की भावना भी पाई जाती है, जो रिश्तों पर बेहद नकारात्मक असर डालती है.

विरासत में मिलती है संपत्ति

  • मूलांक 9 के जातकों को पूर्वजों की जमीन-जायदाद विरासत में मिलने के योग होते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति आमतौर पर मजबूत रहती है. ये अपनी मेहनत से धन-संपत्ति में लगातार वृद्धि करते हैं.
  • ये लोग हर कार्य को करने के लिए तैयार रहते हैं, चाहे वह कितना ही कठिन क्यों न हो. इसी कारण ये जीवन और कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं. कहा जाता है कि इन जातकों पर धन की देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Numerology: लड़ाई-झगड़े में सबसे आगे होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, बात-बात पर जाती हैं भड़क

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.