Numerology: लड़ाई-झगड़े में सबसे आगे होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, बात-बात पर जाती हैं भड़क
Numerology: व्यक्ति का स्वभाव और आदतें काफी हद तक उसकी जन्म तिथि निर्धारित करती हैं. अंकशास्त्र में कुछ ऐसी तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बताया गया है, जिन्हें बेहद जल्दी गुस्सा आ जाता है और जो बात-बात पर लोगों से लड़ने लगती हैं.
Numerology: शास्त्रों में व्यक्ति के कर्मों को जितना महत्व दिया गया है, उतना ही जन्म लेने की तारीख को भी दिया गया है. अंकशास्त्र में बताया गया है कि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि और जन्म का दिन उसके स्वभाव, भाग्य, भविष्य समेत जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता है. जन्म तिथि के अंकों को जोड़कर एक अंक निकाला जाता है, जिसके आधार पर व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है. यह मूलांक 1 से 9 के बीच होता है.आज हम एक ऐसे मूलांक की लड़कियों के बारे में जानेंगे, जिन्हें जल्दी गुस्सा आ जाता है और जो बात-बात पर लड़ने के लिए तैयार हो जाती हैं. आइए जानते हैं यह मूलांक कौन सा है.
मूलांक 4: जातकों को जल्दी आता है गुस्सा
4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. इस मूलांक के स्वामी राहु ग्रह माने जाते हैं. इस मूलांक में जन्मी लड़कियाँ स्वभाव से गुस्सैल होती हैं. इन्हें क्रोध बहुत जल्दी आ जाता है, जो कई बार बड़े झगड़ों को बढ़ावा देता है. ये लोग ज्यादा लोगों से घुल-मिल नहीं पाते और समय व परिस्थितियों के अनुसार खुद को जल्दी ढाल नहीं पाते. इसी कारण इन्हें लोगों से संपर्क बनाने में कठिनाई होती है. साथ ही, इनका स्वभाव जिद्दी भी होता है.
योजना बनाकर करते हैं सारे कार्य
इस मूलांक के लोग हर कार्य को योजना बनाकर करना पसंद करते हैं. इन्हें आसपास साफ-सफाई रखना अच्छा लगता है. ये नए कार्य करने से घबराते नहीं हैं, जिसके कारण ये लोग धन-संपत्ति के मामलों में समृद्ध रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: जोखिम लेने से नहीं डरते इस मूलांक के लोग, आर्थिक तंगी रहती है इनसे दूर, धन से भरा रहता है घर
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
