Numerology: इस मूलांक के लोग घमंड में होते हैं अंधे , खुद को समझते हैं सबसे बड़ा और दूसरों को छोटा !
Numerology: अंकशास्त्र में कुछ ऐसे मूलांक के लोगों के स्वभाव के बारे में बताया गया है, जिनमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है. यही आत्मविश्वास कई बार घमंड का कारण बन जाता है या लोग इन्हें घमंडी समझने लगते हैं. आइए जानते हैं ये मूलांक कौन से हैं?
Numerology: अंकशास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़कर एक विशेष अंक निकाला जाता है. इस अंक को मूलांक कहा जाता है. यह अंक 1 से 9 नंबर तक का हो सकता है. इन अंकों के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य, सोच और भविष्य के बारे में बताया जाता है. हर मूलांक के लोगों का स्वभाव और भाग्य एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होता है. अंकशास्त्र में कुछ ऐसे मूलांक के लोगों के बारे में बताया गया है जिनमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है. कई बार यही आत्मविश्वास घमंड में बदल जाता है, जो न केवल उनके लिए बुरा होता है बल्कि दूसरों को भी प्रभावित कर देता है.
मूलांक 1
जिस व्यक्ति का जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को होता है, उसका मूलांक 1 होता है. इन लोगों में बचपन से ही लीडरशिप की क्वालिटी होती है. यह लोग अपने छोटे-बड़े फैसले खुद लेना पसंद करते हैं. इन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं होता कि कोई दूसरा व्यक्ति इनके जीवन में दखल दे या इन पर कुछ जबरन थोपे. ये अपना काम खुद करना पसंद करते हैं. इन्हें किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं होती. इनमें बहुत आत्मविश्वास होता है. इनके इसी स्वभाव के कारण कई बार लोग इन्हें घमंडी समझने लगते हैं और कभी-कभी इनका यही स्वभाव धीरे-धीरे घमंड में बदलने लगता है.
मूलांक 4
जिन व्यक्तियों का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 होता है. इस मूलांक के लोगों की सोच बाकी लोगों से काफी अलग होती है. इन लोगों को ज्यादा किसी से घुलना-मिलना पसंद नहीं होता. ये अपनी भावनाएं जल्दी किसी को नहीं दिखाते. ऐसे लोग बहुत कम लोगों से ही मित्रता करते हैं या जुड़ाव महसूस करते हैं. इनके चुपचाप रहने और ज्यादा न घुलने-मिलने के स्वभाव को कई लोग घमंड समझने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology Horoscope Today: आज 9 दिसंबर अंक ज्योतिष, जानें दिन का अंकशास्त्रीय प्रभाव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
