Numerology: 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग क्यों होते हैं सबसे अलग? जानिए मूलांक नौ का रहस्य

Numerology: शास्त्रों में कहा गया है कि लोगों की जन्मतिथि उनके स्वभाव, आदतों, व्यवहार और भाग्य पर गहरा असर डालती है. आज हम महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं के बारे में जानेंगे.

By Neha Kumari | December 27, 2025 8:29 AM

Numerology: अंकशास्त्र के अनुसार, इंसानों की जन्मतिथि उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. यह प्रभाव उनके स्वभाव, सोच, व्यवहार और जीवन में लिए गए फैसलों में अक्सर दिखाई देता है. शास्त्रों में बताया गया है कि प्रत्येक जन्मतिथि को जोड़कर एक मूलांक बनता है, जिसका संबंध अलग-अलग शक्तिशाली ग्रहों और नक्षत्रों से होता है. इन ग्रहों के गुणों का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. आज हम मूलांक 9 वाले जातकों के बारे में बात करेंगे.

किन लोगों का मूलांक 9 होता है?

अंकशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है.

मूलांक कैसे निकाला जाता है?

मूलांक व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़कर निकाला जाता है. यदि जन्मदिन एक अंक की तिथि (1 से 9) को पड़ता है, तो वही उसका मूलांक होता है. लेकिन यदि जन्मतिथि दो अंकों की हो, तो दोनों अंकों को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. जैसे—

  • 18 = 1 + 8 = 9
  • 27 = 2 + 7 = 9

मूलांक 9

अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 9 के स्वामी मंगल ग्रह होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा, साहस, शक्ति और पराक्रम का कारक माना गया है. इन गुणों का प्रभाव मूलांक 9 वाले जातकों के जीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. मूलांक 9 वाले लोग बेहद साहसी, उत्साही और पराक्रमी होते हैं. ये किसी भी चुनौती का सामना करने से पीछे नहीं हटते.

स्वभाव

मूलांक 9 वाले लोगों में जन्म से ही लीडरशिप क्वालिटी विद्यमान होती है, जिसे ये समय और परिस्थितियों के अनुसार और मजबूत बना लेते हैं. मुश्किल समय में भी ये लोग मन को शांत रखकर हर फैसला सोच-समझकर लेते हैं. किसी भी कठिनाई में ये लोग अपने दायित्वों से पीछे नहीं हटते. हालांकि, इन्हें गुस्सा जल्दी आता है, जो कई बार इनके लिए ही परेशानी का कारण बन जाता है.

करियर

शास्त्रों के अनुसार, मूलांक 9 वाले जातक प्रशासनिक सेवाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा, इन्हें पूर्वजों की संपत्ति मिलने की भी संभावना रहती है. मूलांक 9 वाले लोग आर्थिक रूप से काफी मजबूत होते हैं और अपनी मेहनत के दम पर बड़े मुकाम हासिल करते हैं.

लव लाइफ

मूलांक 9 वाले जातकों की लव लाइफ में अक्सर परेशानियां बनी रहती हैं. पार्टनर के साथ इनका रिश्ता लंबे समय तक स्थायी नहीं रहता. अक्सर मतभेद की स्थिति बनी रहती है. इन्हें जीवन में प्यार मुश्किल से मिलता है और जब मिलता भी है, तो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता.

यह भी पढ़ें: Numerology: दिल किसी को जल्दी नहीं देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, प्यार नहीं दिमाग से चलाती हैं रिश्ता

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.