Numerology: खूबसूरती, दिमाग और दौलत की महारानी होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, हर चीज में होती हैं कामयाब
Numerology: आज हम ऐसे मूलांक की लड़कियों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करेंगे, जिनका जन्म महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है. इनके मूलांक के आधार पर हम इनके जीवन से जुड़े कई रहस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
Numerology: अंकशास्त्र भारतीय ज्योतिष विद्या का एक महत्वपूर्ण भाग है. इसमें बताया गया है कि व्यक्ति का स्वभाव और भाग्य काफी हद तक उसकी जन्मतिथि और मूलांक पर निर्भर करता है. मूलांक निकालने के लिए जन्मतिथि के अंकों को जोड़ा जाता है, जिससे एक विशेष अंक प्राप्त होता है. इसी अंक के आधार पर व्यक्ति के जीवन के अलग-अलग पहलुओं और रहस्यों के बारे में जानकारी मिलती है.मूलांक 1 से लेकर 9 तक होते हैं. आज इस लेख में हम ऐसे मूलांक की लड़कियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो दिमाग से बेहद तेज होती हैं. ये अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और इन पर माता लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है.
खूबसूरती की मिसाल होती हैं इस मूलांक की लड़कियां
अंकशास्त्र के अनुसार, जिनका मूलांक 6 होता है, यानी जिनका जन्म महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, ऐसी लड़कियां देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक होती हैं. इनकी सुंदरता को देखकर लोग अपने-आप इनकी ओर खिंचे चले आते हैं. मूलांक 6 की लड़कियों को सजना-संवरना और अच्छे कपड़े पहनना बेहद पसंद होता है. ये अपनी खूबसूरती और त्वचा का विशेष ध्यान रखती हैं.
तेज दिमाग और समझदार
मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह होता है, जो भौतिक सुख-सुविधा, विलासिता, सौंदर्य, कला, समृद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है. शुक्र के प्रभाव से इस मूलांक में जन्मी लड़कियां बेहद समझदार होती हैं.
ये हर काम सोच-समझकर करती हैं. कठिन परिस्थितियों को देखकर घबराती नहीं हैं, बल्कि शांत और स्थिर मन से उनका समाधान निकालती हैं.
धन-संपत्ति से भरा रहता है घर
मूलांक 6 वाली लड़कियों की आर्थिक स्थिति सामान्यतः काफी अच्छी रहती है. पैसों की दिक्कतें इन्हें कम ही झेलनी पड़ती हैं. ये व्यवसाय, कला, संगीत, नृत्य, अभिनय, मॉडलिंग और डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. अपने कर्म और भाग्य के बल पर ये अपने शौक और सपनों को पूरा करती हैं. इन्हें वर्तमान में जीना पसंद होता है और खुद पर पैसा खर्च करने में ये जरा भी संकोच नहीं करतीं.
यह भी पढ़ें: Numerology: फ्लर्टिंग में माहिर होते है इन तारीखों को जन्में लड़के, बातों से कर देते हैं दीवाना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
