Numerology: शॉपिंग की शौकीन होती हैं इस तारीख को जन्मी लड़कियां

Numerology: इस आर्टिकल में हम कुछ विशेष तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें खुद पर पैसे खर्च करना बेहद पसंद होता है. इस बार जो भी चीज इन्हें पसंद आ जाती है, उसे पाने के लिए ये जी-जान लगा देते हैं. आइए जानते हैं कि ये विशेष तारीखें कौन-कौन सी हैं.

By Neha Kumari | January 11, 2026 2:21 PM

Numerology: अंकशास्त्र में जन्मतिथि को बहुत ही अधिक महत्व दिया जाता है. किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि उसके जीवन के फैसलों, भाग्य, आदतों, व्यवहार और कार्यों को काफी हद तक प्रभावित करती है. आज हम कुछ ऐसी तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें पैसे खर्च करना बेहद पसंद होता है. ये लोग धन खर्च करने में जरा भी संकोच नहीं करते. इन पर माता लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा सदा बनी रहती है.

पैसे खर्च करने में सबसे आगे होते हैं ये लोग

अंकशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म महीने की 6, 15 और 24 तारीख को हुआ होता है, यानी जिनका मूलांक 6 होता है, वे पैसे खर्च करने में सबसे आगे होते हैं. मूलांक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, जो भौतिक सुख, विलासिता, समृद्धि और ऐश्वर्य के कारक माने जाते हैं. शुक्र ग्रह के प्रभाव से मूलांक 6 के जातकों को भौतिक चीजों से विशेष लगाव होता है.

इन लोगों को अपने सौंदर्य और स्वास्थ्य का ख्याल रखना पसंद होता है. इन्हें सजना-संवरना और अच्छे कपड़े पहनना बेहद अच्छा लगता है. जो भी चीज इन्हें पसंद आ जाती है, उसे खरीदने के लिए ये दोबारा नहीं सोचते. ये जीवन को खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं और सभी तरह की भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ जीवन जीना पसंद करते हैं.

मूलांक 6 के जातक बेहद मेहनती होते हैं. ये कठिन परिस्थितियों में भी शांत दिमाग से काम करते हैं और समाधान निकाल लेते हैं. ये जोखिम लेने से घबराते नहीं हैं, जिस कारण इन्हें जीवन में सफलता प्राप्त होती है. धन-संपत्ति की इन्हें कमी नहीं होती और माता लक्ष्मी की कृपा इन पर सदैव बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Numerology: जानें आपका साथी आपके लिए कितना सही है

यह भी पढ़ें: Numerology: दिल किसी को जल्दी नहीं देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, प्यार नहीं दिमाग से चलाती हैं रिश्ता

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.