Muharram 2025 Ka Chand: आज दिख सकता है मुहर्रम का चांद

Muharram 2025 Ka Chand: इस्लामी नववर्ष 1447 हिजरी की शुरुआत मुहर्रम के चांद से होगी, जो 26 जून को नजर आ सकता है. इस संबंध में एदार-ए-शरीया के नाजिमे आला मौलाना मोहम्मद कुतुबुद्दीन रिजवी ने राज्यभर के मुस्लिम समुदाय से चांद देखने की अपील की है. उन्होंने बताया कि यह दिन 1446 हिजरी के जिलहिज्जा माह की 29वीं तारीख होगी.

By Shaurya Punj | June 26, 2025 10:24 AM

Muharram 2025 Ka Chand: इस्लामी नववर्ष 1447 हिजरी के पहले महीने मुहर्रम का चांद 26 जून को नजर आ सकता है. इस संदर्भ में एदार-ए-शरीया के नाजिमे आला मौलाना मोहम्मद कुतुबुद्दीन रिजवी ने राज्यभर के मुस्लिम समाज से चांद देखने की अपील की. उन्होंने बताया कि यह दिन 1446 हिजरी के जिल-हिज्जा महीने की 29वीं तारीख होगी.

मुस्लिम समाज से चांद देखने की अपील

इस दिन चांद देखे जाने की संभावना को देखते हुए राज्यभर में चांद देखने की विशेष तैयारी की जा रही है. मौलाना कुतुबुद्दीन ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोग विशेषकर ऊंची जगहों से चांद देखने की व्यवस्था करें. यदि चांद दिखे, तो तत्काल इसकी सूचना इस्लामी मरकवा, हिंदपीढ़ी, रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में दी जाये. इसके अलावा स्थानीय धार्मिक विद्वानों, काजी, इमाम और संबंधित जिला व क्षेत्रीय रूप्एत-ए-हिलाल केंद्रों को भी सूचित करना आवश्यक है ताकि आवश्यकता पड़ने पर शरई प्रमाण एकत्र किया जा सके.

राज्य भर में 65 से अधिक हिलाल केंद्र (चांद देखने के केंद्र) सक्रिय किये गये हैं. इन केंद्रों पर उलेमा, इमाम और इस्लामी स्कॉलर चांद देखने की निगरानी करेंगे. 26 जून की शाम मगरिव की नमाज से पहले रांची के हिंदपीढ़ी स्थित एदार-ए-शरीया कार्यालय में राज्य के प्रमुख उलेमा, काजियान-ए-शरीयत, ओष्ठदेदार व अन्य धार्मिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.