Masik Shivratri 2025: आज मासिक शिवरात्रि पर करें शिवजी के ये सरल उपाय, खुल सकती है किस्मत
Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आती है और शिवभक्तों के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. आज यानि 18 नवंबर को अगहन महीने की मासिक शिवरात्रि है, आइए जानते हैं आज कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं और उनका क्या महत्व है.
Masik Shivratri 2025: माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि वह रात होती है जब शिवजी की कृपा सबसे जल्दी प्राप्त होती है. इस दिन पूजा, अभिषेक और मंत्र-जाप का फल सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक मिलता है. शास्त्रों में वर्णित है कि कृष्ण पक्ष की यह चतुर्दशी साधना, मनोकामना पूर्ति, मानसिक शांति और ग्रहदोष से मुक्ति के लिए अत्यंत शक्तिशाली होती है. इसलिए भक्त आज के दिन विशेष रूप से शिवलिंग पर जल, दूध, तिल और बिल्वपत्र अर्पित करके भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
सरसों के तेल का दीपक जलाएं
सुबह या शाम भगवान शिव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और घर में शांति आती है.
शिवलिंग पर जल चढ़ाएं
इस दिन शुद्ध गंगाजल, दूध या जल से शिवलिंग का अभिषेक करें. शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि पर किया गया जलाभिषेक मन की इच्छा पूरी करने वाला माना गया है.
‘ॐ नमः शिवाय’ का 108 बार जाप
108 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें. यह मंत्र मन को शांत करता है, तनाव कम करता है और मनोकामनाओं को जल्दी पूरा करने वाला माना जाता है.
काले तिल अर्पित करें
इस दिन शिवलिंग पर काले तिल जरूर अर्पित करें. ज्योतिष के अनुसार इससे शनि, राहु और केतु के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.
बेलपत्र चढ़ाएं
शिवजी को 3 या 7 बेलपत्र चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे सौभाग्य बढ़ता है और परिवार की सेहत अच्छी रहती है.
गरीबों को भोजन करवाएं
आज के दिन किसी जरूरतमंद को भोजन या मिठाई दान करने से पितृदोष में राहत मिलती है और घर में बरकत बनी रहती है.
जल में कच्चा दूध मिलाकर अभिषेक
अगर आर्थिक संकट चल रहा हो, तो जल में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे धन संबंधी रुकावटें दूर होती हैं.
हल्दी और चंदन का तिलक
शिवजी को हल्का चंदन या हल्दी का तिलक लगाए. इससे परिवार में स्वास्थ्य लाभ और सकारात्मक ऊर्जा आती है.
रुद्राक्ष धारण करें
आज के दिन रुद्राक्ष धारण करना शुभ माना जाता है. यह मन को स्थिर करता है और एकाग्रता बढ़ाता है.
पूजा शुभ मुहूर्त
- तिथि प्रारंभ: 18 नवंबर 2025, सुबह 07:12 बजे
- तिथि समाप्त: 19 नवंबर 2025, सुबह 09:43 बजे
- निशिता काल पूजा: 18 नवंबर की रात 11:40 से 12:33 बजे तक
धार्मिक महत्व
माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि वह पावन रात्रि है जब शिव और शक्ति का विशेष योग होता है. इस दिन की गई पूजा दांपत्य जीवन में सामंजस्य लाती है और अविवाहितों को अच्छा जीवनसाथी मिलने में सहायक मानी गई है.
ये भी पढ़ें: Masik Shivratri 2025: आज इन दिव्य योग में मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, जानिए क्यों है ये दिन खास
