Margashirsha Amavasya 2025 Date: 19 या 20 नवंबर, जानें कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, डेट की कंफ्यूजन यहां से करें दूर

Margashirsha Amavasya 2025 Date: मार्गशीर्ष अमावस्या की तिथि को लेकर इस बार लोगों में काफी कंफ्यूजन है. अमावस्या 19 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक रहने वाली है, ऐसे में सवाल है कि पूजा किस दिन की जाए. पंचांग के अनुसार किस तिथि पर अमावस्या मनाई जाएगी, आइए जानते हैं.

By Shaurya Punj | November 19, 2025 8:44 AM

Margashirsha Amavasya 2025 Date: मार्गशीर्ष महीने में आने वाली अमावस्या को बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का खास महत्व होता है. मान्यता है कि विष्णु जी की उपासना से घर-परिवार में सुख, शांति, धन, समृद्धि और खुशहाली बढ़ती है. इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए पूजा, तर्पण और किसी पवित्र नदी में स्नान करना बहुत फलदायी माना गया है. गरीबों को दान करने से भी पितृ कृपा मिलती है, जिससे परिवार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

मार्गशीर्ष अमावस्या 2025 कब है?

इस साल अमावस्या तिथि को लेकर थोड़ा भ्रम बना हुआ था. द्रिक पंचांग के अनुसार—

  • अमावस्या तिथि 19 नवंबर 2025 को सुबह 09:43 बजे शुरू होगी.
  • इसका समापन 20 नवंबर 2025 को दोपहर 12:16 बजे होगा.

पंचांग के नियम के मुताबिक, अमावस्या का मुख्य फल उसी दिन माना जाता है, जिस दिन सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि रहती है. इसलिए मार्गशीर्ष अमावस्या 2025 की पूजा 20 नवंबर (गुरुवार) को की जाएगी.

मार्गशीर्ष अमावस्या का महत्व

मार्गशीर्ष अमावस्या को दर्श अमावस्या भी कहते हैं. दर्श अमावस्या भी बेहद शुभ दिन माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग इस दिन व्रत और पूजा करते हैं, उन पर भगवान शिव और चंद्र देव दोनों की कृपा होती है. चंद्र देव मन को शांति और सुकून देने वाले देवता माने जाते हैं. इसलिए दर्श अमावस्या पर की गई पूजा मानसिक संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें: मार्गशीर्ष अमावस्या पर इस मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा

मार्गशीर्ष अमावस्या क्यों मनाई जाती है?

यह अमावस्या खास तौर पर पितृदोष दूर करने और पितरों को प्रसन्न करने के लिए मनाई जाती है. इस दिन किए गए तर्पण और पूजा-पाठ से पितरों की आत्मा तृप्त होती है और वे परिवार को आशीर्वाद देते हैं. साथ ही भगवान शिव और चंद्र देव का आशीर्वाद भी मिलता है, जिससे जीवन में शांति, स्वास्थ्य और सफलता बढ़ती है.