Mantra Power: एकाग्रता से जागती है मंत्रों की शक्ति, जानें कैसे मिलता है असली प्रभाव

Mantra Power: प्राचीन ऋषियों की साधना का आधार मंत्र शक्ति मानी जाती थी, पर आज लोग अक्सर पूछते हैं—मंत्रों का असर उतना गहरा क्यों नहीं दिखता? इसकी वजह मंत्र नहीं, बल्कि मंत्र जाप का तरीका होता है. सही विधि, सही एकाग्रता और सही ऊर्जा के साथ जपा गया मंत्र ही चमत्कार दिखाता है.

Mantra Power: आध्यात्मिक ग्रंथों—रामायण, महाभारत और वेदों में वर्णन मिलता है कि प्राचीन काल के तपस्वी साधक मात्र मंत्रों की शक्ति से इच्छित फल प्राप्त कर लेते थे. उनका जप इतना सशक्त था कि प्रकृति भी उनके संकल्प से प्रभावित हो जाती थी. आज भी जब ज्योतिषी किसी ग्रहदोष या परेशानी का समाधान बताते हैं, तो उनमें मंत्र जाप प्रमुख उपाय होता है. पर बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि उन्होंने मंत्र तो जपे, पर लाभ नहीं मिला. इसका कारण मंत्र की कमजोरी नहीं, बल्कि जाप का गलत तरीका है.

पहला तरीका: केवल मुंह से जाप – जीरो वॉट के बल्ब जैसा असर

अधिकांश लोग चलते-फिरते, घर के काम करते हुए या मोबाइल देखते-देखते मंत्र जपने लगते हैं. इससे मन और आत्मा की ऊर्जा मंत्र में शामिल ही नहीं होती. यह ठीक वैसा है जैसे अंधेरे कमरे में जीरो वॉट का बल्ब जलाना. रोशनी तो आती है, पर दिखाई नहीं देती.

दूसरा तरीका: मन से जाप – 10 वॉट के बल्ब जैसी रोशनी

शांत जगह बैठकर मन को केंद्रित कर जपा गया मंत्र शक्ति देने लगता है. इस अवस्था में ध्यान और स्वर दोनों एक दिशा में चलते हैं. ऊर्जा बढ़ती है और परिणाम दिखना शुरू होते हैं.

तीसरा तरीका: आत्मा से जाप – 100 वॉट के बल्ब जैसा प्रभाव

जब आपकी चेतना, सांसें, मन और शरीर एक साथ मंत्र के साथ जुड़ जाएं, तब मंत्र का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. यही वह स्तर है जहां साधक के सातों चक्र सक्रिय होकर ऊर्जा का विशाल प्रवाह तैयार करते हैं. यही कारण है कि प्राचीन काल के मंत्र आज भी उतने ही शक्तिशाली हैं—बस उन्हें साधने की पद्धति कमजोर पड़ गई है. सही भाव, सही एकाग्रता और आत्मिक ऊर्जा के साथ किया गया जाप जीवन के अंधकार को सचमुच प्रकाश में बदल सकता है.

ये भी पढ़ें: व्यापार में आ रही रुकावटें होंगी दूर, इन उपायों से मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा 

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >