Karwa Chauth 2025 Exact Date: कल मनाया जाएगा करवाचौथ, जानिए व्रत की सही तिथि और पूजा का समय

Karwa Chauth 2025 Exact Date: करवा चौथ 2025 का पर्व सुहागिनों के लिए बेहद खास है. पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए रखा जाने वाला यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. आइए जानें इस बार की सही तिथि और पूजा का समय.

By Shaurya Punj | September 11, 2025 1:15 PM

Karwa Chauth 2025 Exact Date: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. खासतौर पर उत्तर भारत में यह व्रत बड़े उत्साह और आस्था के साथ मनाया जाता है. सुहागिनें दिनभर भूखी-प्यासी रहकर उपवास करती हैं और रात को चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करती हैं.

कब है करवा चौथ 2025?

पंचांग के अनुसार, करवा चौथ की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर 2025 को रात 10:54 बजे प्रारंभ होगी और 10 अक्टूबर 2025 को शाम 7:38 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि 10 अक्टूबर को होने के कारण करवा चौथ का व्रत कल शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा.

करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष करवा चौथ की पूजा का शुभ समय शाम 5:57 से रात 7:11 बजे तक रहेगा. महिलाएं इसी समय देवी-देवताओं की पूजा करके व्रत की विधियां पूरी करेंगी.

करवा चौथ का चंद्रोदय समय

व्रत की कुल अवधि लगभग 13 घंटे 54 मिनट की होगी, जो सूर्योदय से शुरू होकर चंद्रोदय तक चलेगी. इस बार करवा चौथ पर चांद का उदय रात 8:13 बजे होगा, जिसके बाद सुहागिनें व्रत खोलेंगी.

करवा चौथ का महत्व

करवा चौथ केवल उपवास का पर्व नहीं, बल्कि नारी शक्ति, त्याग और पारिवारिक सुख-समृद्धि का प्रतीक है. सुहागिनें पूरे वर्ष इस दिन का इंतजार करती हैं और पूरे विधि-विधान से व्रत रखती हैं. शास्त्रों के अनुसार, माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पाने के लिए करवा चौथ का व्रत किया था और उसी के बाद उनका विवाह हुआ था.

कई स्थानों पर इस व्रत में सरगी की परंपरा भी होती है, जिसमें सास अपनी बहू को मेवे, फल, मिठाई और श्रृंगार का सामान देती है. यह परंपरा व्रत की पवित्रता और रिश्तों की मिठास को और गहरा बनाती है.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Mata Ki Aarti

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat Katha

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Moon Rise Time: करवा चौथ के दिन कब निकलेगा चांद