Jyotish Tips: बुरे दिन शुरू होने से पहले मिलते है बार बार संकेत, जानें कर्ज मुक्ति के उपाय और टोटके

Jyotish Tips: आपका कामकाज ठप हो गया है तो आप अपने इष्ट देव का नाम वाइट सीट वाली कॉपी के पन्ने पर 108 बार लिखें. इसकी कटिंग करके इसे आटे की गोलियों में भर लें और मछलियों को डालें. यह क्रम लगातार चलना चाहिए. इस उपाय से बंद हुआ काम, कारखाना, दुकान, फैक्ट्री और धंधा वापिस चल पड़ेगा.

By Radheshyam Kushwaha | November 26, 2025 8:48 PM

Jyotish Tips: माता लक्ष्मी धन की देवी है. इनके कृपा से ही धन प्राप्ति होती हैं. कभी कभी बहुत मेहनत करने के बावजूद भी धन नहीं मिल पाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन की कमी घर में नकरात्मक उर्जा के कारण होता है. ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी प्राप्ति के कुछ टोटके बताए गए हैं, जिसे अजमाने पर धन की कमी दूर हो जाती है.

बुरे दिन शुरू होने से पहले मिलते है बार बार संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुरे दिन शुरू होने से पहले कई संकेत मिलते हैं, जैसे कि घर में तुलसी का पौधा सूखना, पूजा के समय दिया का बुझना, सोने की चीजें का खोना, कुत्ते या बिल्ली का रोना और शीशे का सामान बार-बार टूटना, दूध का उबलकर गिरना और हमेशा गुस्सा या आलस्य रहना प्रमुख संकेत है.

धन प्राप्ति के लिए करे ये उपाय.

  • मछलियों को खिलाने के लिए उर्द और गेंहू के आटे से 108 गोलियां बनाकर प्रतिदिन तालाब या नदी में डाले.
  • व्यापार में सफलता के लिए प्रतिदिन दातून या ब्रश करने के बाद तुलसी के दो पत्ते खाएं.
  • हर बुधवार को गणेश जी का दर्शन करें और साबूत मूंग दान करें.
  • हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जालाएं और गरीबों को दान करें.
  • धन लाभ के लिए बृहस्पतिवार को बहते हुए पानी में हल्दी की दो गांठ बहायें.
  • सुखद और संपन्न जीवन के लिए हर शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं.
  • रविवार की रात में पितरों को याद कर घर के दक्षिणी दीवार के पास तिल के तेल का दीपक जलाएं.
  • पैसा लगातार आता रहे इसके लिए घर में और बाहर ढेर सारे फूलों के पौधे लगायें.
  • बच्चों को नियमित रूप से खिलौने और मिठाई दें.
  • घर में बचत और बरकत हो इसके लिए घर से कूड़े कबाड़ और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाते रहें.
    -घर की महिलाओं का सम्मान करें. घर में लड़ाई झगड़ा करने से बचें.
  • कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो हर मंगलवार की रात में 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • हर कार्य में सफलता के लिए घर में बनने वाले खाने का कुछ हिस्सा किसी निर्धन को या पशु को खिलाएं.
  • लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रोज रात को 1 चांदी की कटोरी में 1 कपूर की डली 1 लौंग के साथ जलाये.
  • लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रोज अपने घर के ईशान कोण में शुद्ध घी का दीपक 1 इलायची डाल कर जलाये.
  • पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान कर पीपल के पेड़ के नीचे मां लक्ष्मी का पूजन करें.
  • लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किसी गरीब विवाहित स्त्री को सुहाग का सामान दान करें.
  • शनिवार को सुबह कौओं को रोटी के टुकड़े टुकड़े करके डालें.
    -लक्ष्मी मंदिर में शुक्रवार को इत्र और खुशबु वाली अगरबत्ती अर्पित करें.
  • बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं.
  • ट्रांसजेंडर को हरे रंग के वस्त्र और कांच की चूड़ियां दान करें.

Also Read: Tulsi Patta: क्या आप जानते है इस दिन क्यों नहीं तोड़ना चाहिए तुलसी पत्ता? जानें गलती के दुर्गामी परिणाम