Jaya Kishori : जब जया किशाेरी के ” मेरी लगी श्याम संग प्रीत…” भजन पर झूमे श्रोता, देखे वीडियो

aya Kishori Ka Bhajan : कथा वाचक जया किशोरी जी (jaya kishori ) ने अपने एक भजन संध्या के दौरान (jaya kishori bhajan ) श्याम के भजन को गाकर अपने श्रोमाओं को खूब झूमाया .जया किशोरी के जिस भजन (jaya kishori ka bhakti bhajan ) का यहां जिक्र हो रहा है उसकी शुरुआत ही जब जया किशोरी (jaya kishori ) ने "मेरी लगी श्याम संग प्रीत , ये दुनिया क्या जाने meri lagi shyam sang preet, ye duniya kya jaane " लाइन से की , वहां उपस्थित सारे श्रोता झूम उठे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 3, 2020 2:51 PM

aya Kishori Ka Bhajan : कथा वाचक जया किशोरी जी (jaya kishori ) ने अपने एक भजन संध्या के दौरान (jaya kishori bhajan ) श्याम के भजन को गाकर अपने श्रोमाओं को खूब झूमाया .जया किशोरी के जिस भजन (jaya kishori ka bhakti bhajan ) का यहां जिक्र हो रहा है उसकी शुरुआत ही जब जया किशोरी (jaya kishori ) ने “मेरी लगी श्याम संग प्रीत , ये दुनिया क्या जाने meri lagi shyam sang preet, ye duniya kya jaane ” लाइन से की , वहां उपस्थित सारे श्रोता झूम उठे.

Also Read: खेसारी लाल के भोजपुरी भक्ति गीत की धूम जारी, 2 करोड़ से अधिक बार देखा गया यह वीडियो सॉन्ग

जया किशोरी भजन jaya kishori bhajan में कृष्ण भक्ति दुनिया में गोते लगाते हुए गाती हैं कि इस दुनिया को नही पता चल सकता कि कैसी प्रीत श्याम के संग लग गई है, लोग बावरी कहते हैं पर जिसे एक बार श्याम से प्रीत लग जाए वो उसके बिना नहीं रह सकता…

भजन श्याम के रंग में इस तरह सबको झूमाता है कि जया किशोरी jaya kishori के साथ सारे श्रोता भी गाते और झूमते नजर आ रहे हैं. जया किशोरी कथावाचन jaya kishori katha के साथ- साथ भजन jaya kishori bhajan भी करती हैं और उनके भजनों और सत्संग दोनो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में फिल्म जगत के पेशेवर भजन गायकों को बेहद कम समय में पीछे छोड़ दिया है. जया किशोरी के भजनों और सत्संगों को जहां युट्युब पर करोड़ों लोगों के द्वारा देखा जाता है वहीं अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी जया किशोरी के विडियो काफी शेयर किए जाते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=HGMupfC06rk

जया किशोर जी का जीवन (Jaya Kishori Biography): कथावाचक तथा भजन गायिका जया किशोरी jaya kishori बेहद कम आयु में अपनी मधुरवाणी से करोड़ों लोगों को प्रभावित किया हैं। श्रीकृष्ण के भक्तों की भीड़ में जया किशोरी अभी के दौर की सबसे प्रचलित नाम बन चुकी हैं. जया किशारी बेहद कम उम्र में एक फेमस कथावाचक की पहचान बना चुकी हैं.जया किशोरी जी (Jaya kishori ji ) बहुत कम उम्र में ही आध्यात्म के मार्ग पर चल पड‍़ी और बहुत कम समय के अंदर भारत के अलावा विदेशों में भी उनके लाखो श्रोता हो गए जो उनके कथा वाचन को काफी पसंद करते हैं.

Next Article

Exit mobile version