Hindu Wedding: हिंदू विवाह में दूल्हा दुल्हन की मांग क्यों भरता है तीन बार, क्या है इसके पीछे का धार्मिक रहस्य?
Hindu Wedding: कई राज्यों में हिंदू धर्म में विवाह के समय दुल्हन की मांग तीन बार सिंदूर से भरने की परंपरा होती है. प्रत्येक बार सिंदूर लगाने का अपना अलग महत्व और संकेत होता है. यदि आपके घर की शादी में भी तीन बार दुल्हन की मांग भरी जाती है, तो जान लें ऐसा करने के पीछे क्या कारण है.
Hindu Wedding: हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में विवाह भी एक संस्कार है. विवाह को शास्त्रों में सबसे पवित्र बताया गया है. विवाह के समय सिंदूर लगाने का खास महत्व है. सनातन धर्म में बिना सिंदूर के शादी अधूरी मानी जाती है. यह पति की दीर्घायु और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. सिंदूर लगाने की यह परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. माता सीता भी सिंदूर लगाया करती थीं. विवाह के समय दुल्हा मंडप पर अपने हाथों से दुल्हन को तीन बार सिंदूर लगाता है. इसे लगाने के लिए अलग-अलग राज्यों के रीति-रिवाजों के अनुसार अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे-अंगूठी, सिक्के और बांस की लकड़ी से बनी छोटी टोकरी समेत कई अन्य चीजें.
दुल्हन को तीन बार सिंदूर लगाने का महत्व क्या है?
हिंदू धर्म में विवाह के समय तीन बार मांग में सिंदूर भरने का अपना-अपना महत्व और कारण है. इसके पीछे के कुछ कारण इस प्रकार हैं—
पहली बार सिंदूर लगाने का महत्व
विवाह के समय पहली बार मांग में सिंदूर भरने का संबंध माता लक्ष्मी से है. मान्यता है कि पहली बार सिंदूर लगाना वैवाहिक जीवन में आने वाली सुख-समृद्धि और खुशियों को दर्शाता है.
दूसरी बार मांग भरने का महत्व
दूसरी बार मांग भरने का संबंध माता सरस्वती से है. माना जाता है कि दूसरी बार सिंदूर लगाने से विवाहित जोड़े के जीवन में ज्ञान और विद्या की कभी कमी नहीं होती. इसके साथ ही बात-विचार और वाणी पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है.
तीसरी बार सिंदूर लगाने का महत्व
तीसरी बार सिंदूर लगाने का संबंध माता पार्वती से है. माना जाता है कि यह विवाहित जोड़े को बुरी शक्तियों से बचाती हैं और वर-वधू को शक्ति प्रदान करती हैं, जिससे उनके जीवन में कोई भी कठिनाई न आए.
विवाह के समय नाक पर सिंदूर गिरने का महत्व
विवाह के समय नाक पर सिंदूर गिरना बेहद शुभ माना गया है. यह सौभाग्य, रिश्तों की मजबूती, गहराई और प्रेम को दर्शाता है.
विवाह में इस्तेमाल किए गए सिंदूर का क्या करें?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, विवाह के समय वर जो सिंदूर कन्या को लगाता है, दुल्हन को साल भर उसी सिंदूर का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे प्रेम बढ़ता है और पति की आयु लंबी होती है.
यह भी पढ़ें: Wedding Season Tips: शादी में दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
