Happy Tulsi Pujan Diwas 2025 Wishes: तुलसी माता की आराधना से दूर हों संकट, यहां से भेजें तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं

Happy Tulsi Pujan Diwas 2025: तुलसी पूजन दिवस का पर्व आस्था, शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. मान्यता है कि तुलसी माता की आराधना से घर से संकट, नकारात्मकता और दरिद्रता दूर होती है. इस पावन अवसर पर अपनों को तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं भेजकर सुख-समृद्धि की कामना करें.

By Shaurya Punj | December 25, 2025 6:17 AM

Happy Tulsi Pujan Diwas 2025 Wishes: हिंदू धर्म में तुलसी माता को केवल एक पौधा नहीं, बल्कि देवी स्वरूप माना गया है. तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर धर्म, संस्कार और प्रकृति से जुड़ाव का संदेश देते हैं. यह दिन हमें याद दिलाता है कि जब घर-आंगन में तुलसी होती है, तब जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है.

Happy Tulsi Pujan Diwas 2025 Wishes:तुलसी और संस्कार, एक भावुक संदेश

“हम अपने घर की तुलसी संभाल नहीं पाए,
शायद इसीलिए हमारे बच्चे क्रिसमस ट्री के दीवाने होते जा रहे हैं.”

यह पंक्तियां आज की पीढ़ी को अपने संस्कारों और परंपराओं से जोड़ने का संदेश देती हैं. तुलसी केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक है.

Happy Tulsi Pujan Diwas 2025 Wishes: जिस घर में तुलसी, वहां तीर्थ का वास

शास्त्रों में कहा गया है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वह घर तीर्थ के समान पवित्र हो जाता है. ऐसी मान्यता है कि उस घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता और यमदूत भी दूर रहते हैं. तुलसी पूजन दिवस पर यह भावना और भी गहरी हो जाती है.

Happy Tulsi Pujan Diwas 2025 Wishes: मां तुलसी से सुख-समृद्धि की कामना

तुलसी पूजन के अवसर पर लोग प्रार्थना करते हैं कि मां तुलसी उनके जीवन की हर आशा पूर्ण करें. यह दिन सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना का पर्व माना जाता है.

“तुलसी पूजन की आपको अनंत शुभकामनाएं,
मां तुलसी आपके जीवन को खुशियों से भर दें.”

ये भी पढ़ें: घर में शांति चाहिए? तुलसी पूजन दिवस पर करें ये उपाय

Happy Tulsi Pujan Diwas 2025 Wishes: आंगन की तुलसी, स्वर्ग समान घर

कहा जाता है कि जिस घर के आंगन में तुलसी विराजमान होती हैं, वह घर स्वर्ग के समान हो जाता है. दीपों की माला, तुलसी मां का पूजन और भक्तिभाव—यही इस दिन की सुंदरता है.

Happy Tulsi Pujan Diwas 2025 Wishes: तुलसी माता की पौराणिक महिमा

पुराणों के अनुसार तुलसी एक पतिव्रता नारी थीं, जिनकी तपस्या से भगवान विष्णु को भी वरदान देना पड़ा. इसी कारण बिना तुलसी के कोई भी पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती.

Happy Tulsi Pujan Diwas 2025 Wishes: तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं

तुलसी विवाह और तुलसी पूजन दिवस के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मां तुलसी की कृपा से घर-परिवार में सुख, शांति, समृद्धि और सात्विकता बनी रहे.