Mother’s Day 2025 पर अपनी मां को दें इन आध्यात्मिक संदेशों का उपहार

Happy Mother's Day 2025 wishes, quotes in Hindi: मातृ दिवस यानी मदर्स डे 2025 आज 11 मई को मनाया जा रहा है. मां को भगवान और ईश्वर के रूप में देखा जाता है. इस खास मौके पर अपनी मां को यहां से भेजें ये अध्यात्मिक कोट्स

By Shaurya Punj | May 11, 2025 6:44 AM

Happy Mother’s Day 2025 wishes, quotes in Hindi: आज 11 मई 2025 यानी मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस यानी मदर्स डे मनाया जा रहा है. मां केवल संतान को जन्म देने वाली नहीं होती, बल्कि वह आत्मा की पहली शिक्षिका होती है. आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मां का स्थान इतना ऊंचा है कि उसे ईश्वर का स्वरूप माना गया है. सभी धर्मों और संस्कृतियों में मां को विशेष सम्मान प्राप्त है क्योंकि वह बिना किसी शर्त के प्रेम करती है, बलिदान देती है और मार्गदर्शन करती है. मातृत्व एक ऐसी भावना है जो शारीरिक नहीं, बल्कि आत्मिक संबंध से जुड़ी होती है. यहां हम मदर्स डे के खास मौके पर शेयर कर रहे हैं कुछ अध्यात्मिक कोट्स जो आप अपनी माताओं के साथ शेयर कर सकते हैं.

Happy Mother’s Day 2025: मां ईश्वर का वो रूप

मां ईश्वर का वो रूप है, जिसे हमने आँखों से देखा है और दिल से महसूस किया है. हैप्पी मदर्स डे 2025

Happy Mother’s Day 2025: जिसने मां को समझ लिया

जिसने मां को समझ लिया, उसने भक्ति का सार जान लिया. हैप्पी मदर्स डे 2025

Happy Mother’s Day 2025: मां के आंचल में

मां के आंचल में छुपा होता है आत्मिक शांति का संसार. हैप्पी मदर्स डे 2025

Happy Mother’s Day 2025: ईश्वर हर जगह नहीं

ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकता था, इसलिए उसने मां को बनाया. हैप्पी मदर्स डे 2025

Happy Mother’s Day 2025: मां का नाम जपने से

मां का नाम जपने से मन शांत होता है, जैसे प्रभु नाम का स्मरण करते समय होता है. हैप्पी मदर्स डे 2025

Happy Mother’s Day 2025: मां का नाम जपने से

मां का नाम जपने से है, जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है. हैप्पी मदर्स डे 2025

Happy Mother’s Day 2025: मां की एक चुप्पी में

मां की एक चुप्पी में हजारों प्रार्थनाएँ छिपी होती हैं.हैप्पी मदर्स डे 2025