Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes: सवा लाख से एक लड़ाऊं… गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर यहां से भेजें लख-लख बधाइयां
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes: सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों से बाज लड़ाऊं—अदम्य साहस और धर्म रक्षा के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर देशभर में श्रद्धा और उल्लास है. इस पावन अवसर पर उनके वीर आदर्शों को नमन करते हुए यहां से भेजें लख-लख बधाइयां.
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes: सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन साहस, धर्म-रक्षा और मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने पूरे जीवन में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और सत्य, निडरता तथा करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उनकी जयंती, जिसे प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है, न केवल एक धार्मिक उत्सव है बल्कि आत्मचिंतन और संकल्प का दिन भी है. इस पावन अवसर पर श्रद्धालु एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर गुरु जी के उपदेशों का स्मरण करते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जयंती विशेज के माध्यम से समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव का संदेश फैलाया जाता है. यह दिन हर मन में नई ऊर्जा, आत्मबल और सकारात्मक सोच की रोशनी जगाता है.
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes: धर्म, शौर्य और बलिदान के अद्भुत प्रतीक
धर्म, शौर्य और बलिदान के अद्भुत प्रतीक दसम पातशाह गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes:राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए
राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की मंगलकामनाएं
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes:खालसा गुरु का पवित्र स्वरूप है
खालसा गुरु का पवित्र स्वरूप है और खालसा में ही गुरु जी का वास है.
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को शत-शत नमन
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes:धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा मिले
धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा मिले और सत्य का प्रकाश जीवन को आलोकित करे.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes:सवा लाख से एक लड़ाऊं
सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों से बाज लड़ाऊं, तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊं.
वीरता और आत्मबल के प्रतीक गुरु जी को नमन, जयंती की शुभकामनाएं
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes:गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाएं
गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाएं आपके जीवन में साहस, सत्य और निस्वार्थ सेवा का मार्ग प्रशस्त करें.
गुरुपर्व की शुभेच्छाएं
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes: गुरु साहिब का दिव्य प्रकाश
गुरु साहिब का दिव्य प्रकाश आपके जीवन से हर अंधकार दूर करे और सुख-शांति का मार्ग दिखाए.
प्रकाश पर्व की बधाई
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes:सिख धर्म के दसवें गुरु
सिख धर्म के दसवें गुरु, अदम्य वीरता और त्याग के प्रतीक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को कोटि-कोटि प्रणाम.
प्रकाश पर्व की लख-लख वधाइयां
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes:आपके जीवन में सदैव साहस
आपके जीवन में सदैव साहस और करुणा बनी रहे और गुरु साहिब की कृपा आपका मार्गदर्शन करती रहे.
जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
