Happy Basant Panchmi 2026 Wishes: बसंत पंचमी का पावन त्योहार प्रकृति में नई ताजगी, खुशी और रंग भर देता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और ज्ञान, पढ़ाई व कला का सम्मान किया जाता है. चारों तरफ पीला रंग, सरसों के फूलों की खुशबू और हल्की-सी ठंडी हवा इस दिन को और भी खास बना देती है. इस शुभ मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं दोस्तों और परिवार को भेजने के लिए शुभकामना संदेश.
Happy Basant Panchmi 2026: मौसम में आई है बहार
मौसम में आई है बहार,
बसंत का आया है त्योहार।
दिलों में खुशी, मन में प्यार,
आओ मिलकर मनाएं ये त्योहार।
बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी
Happy Basant Panchmi 2026: आपके जीवन में हमेशा
आपके जीवन में हमेशा खुशियों की बहार रहे,
मां सरस्वती का आशीर्वाद हर पल आपके साथ रहे।
आप जो भी काम करें, उसमें सफलता मिले।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Basant Panchmi 2026: देवी सरस्वती के मंत्र
ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।।
कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।
वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।।
रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।
सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।।
वन्दे भक्तया वन्दिता च मुनीन्द्रमनुमानवै:।
Happy Basant Panchmi 2026: सूरज हर शाम ढल ही जाता है
सूरज हर शाम ढल ही जाता है,
पतझड़ भी बसंत में बदल जाता है।
मुसीबत में कभी हिम्मत मत हारना,
वक्त कैसा भी हो, गुजर ही जाता है।
Happy Basant Panchmi 2026: बसंत है बहारों की बहार
बसंत है बहारों की बहार,
मीठा मौसम, मीठी सी उमंग।
आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंग,
आप साथ हों तो ज़िंदगी में और भी रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी।
ये भी पढ़ें: हंस वाहन वाली मां शारदा … सरस्वती पूजा के अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy Basant Panchmi 2026: पीले फूलों की खुशबू
पीले फूलों की खुशबू,
मीठे पकवानों का स्वाद।
बसंत का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए ढेर सारा प्यार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Happy Basant Panchmi 2026: चारों ओर हो पीले रंग की छटा
चारों ओर हो पीले रंग की छटा,
बसंत की फुहार हर दिल को भाए।
माँ सरस्वती का आशीर्वाद बना रहे,
जीवन में खुशियां हमेशा आएं।
शुभ बसंत पंचमी।
Happy Basant Panchmi 2026: सूरज हर शाम ढल जाता है
सूरज हर शाम ढल जाता है,
पतझड़ फिर से बसंत बन जाता है।
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
हर बुरा वक्त भी गुजर जाता है।
Happy Basant Panchmi 2026: पीले-पीले सरसों के फूल
पीले-पीले सरसों के फूल,
आसमान में उड़ती पीली पतंग।
जीवन में आपके हमेशा रहें
बसंत के ये खूबसूरत रंग।
खुशियों की लहर बनी रहे,
हैप्पी बसंत पंचमी 2026।
