December 2025 Numerology Horoscope: कुछ ऐसा रहेगा दिसंबर 2025 अंक ज्योतिष, जानें 1 से 9 मूलांक वालों में किसे मिलेगी सफलता और किसे रखना होगा ध्यान
December 2025 Numerology Horoscope:दिसंबर 2025 अंक ज्योतिष के अनुसार 1 से 9 तक के मूलांक वालों के लिए यह महीना नए अवसर और चुनौतियाँ लेकर आया है. कुछ लोग अपने प्रयासों में सफलता पाएंगे, जबकि कुछ को सावधानी बरतने की जरूरत होगी. जानें अपने जन्मतिथि के अनुसार महीने का पूरा हाल और जरूरी उपाय.
December 2025 Numerology Horoscope: अंक ज्योतिष यानी Numerology आपकी जन्मतिथि के आधार पर यह बताता है कि आने वाला समय कैसा बीतेगा. दिसंबर 2025 का महीना कई बदलाव और नए मौकों से भरा नजर आ रहा है. अगर आप जानना चाहते हैं कि यह महीना आपके लिए कैसा रहेगा, तो ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से अपनी जन्मतिथि को जोड़कर बने मूलांक (1 से 9) के अनुसार नीचे दिया गया भविष्यफल पढ़ें.
मूलांक 1 (1, 10, 19, 28)
दिसंबर आपके लिए तरक्की और सम्मान वाला महीना है. काम में आपकी पकड़ मजबूत होगी और लोग आपकी बात मानेंगे. पैसे की स्थिति बेहतर होगी. रिश्तों में प्यार बढ़ेगा.
उपाय: रोज सुबह सूर्य को जल चढाएं.
मूलांक 2 (2, 11, 20, 29)
यह महीना भावनाओं से भरा रहेगा. कभी खुशी तो कभी थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है, लेकिन परिवार आपके साथ खड़ा रहेगा. पैसों के मामले में जल्दबाजी न करें.
उपाय: सोमवार को सफेद चीजें दान करें.
मूलांक 3 (3, 12, 21, 30)
आपका भाग्य इस महीने आपकी मदद करेगा. करियर में नई शुरुआत हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय बहुत अच्छा है. रिश्तों में तालमेल बना रहेगा.
उपाय: “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र जपें.
मूलांक 4 (4, 13, 22, 31)
इस महीने आपकी रुकावटें हटेंगी और रुके हुए काम आगे बढ़ेंगे. हालांकि पैसों की स्थिति सामान्य रहेगी. सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी रखें.
उपाय: शनिवार को काले तिल अर्पित करें.
मूलांक 5 (5, 14, 23)
आपके शब्द ही आपकी ताकत हैं. बातचीत से काम बनेंगे. बिजनेस वालों के लिए महीना अच्छा रहेगा. रिश्तों में खुलकर बात करें.
उपाय: हरे रंग का उपयोग बढ़ाएं.
मूलांक 6 (6, 15, 24)
दिसंबर आपके लिए प्यार और खुशियों वाला महीना है. पैसे का लाभ मिलेगा और रुके काम तेजी से पूरे होंगे. परिवार में शुभ समाचार भी मिल सकता है.
उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुलाब चढाएं.
मूलांक 7 (7, 16, 25)
यह महीना आध्यात्मिकता और सीख का है. मन शांत रहेगा. पैसे से जुड़े फैसलों में सावधानी जरूरी है.
उपाय: रोज कुछ मिनट ध्यान करें.
ये भी देखें: मेष से लेकर मीन राशि साल के आखिरी महीने क्या बदलेगा आपकी किस्मत? जानें दिसंबर माह का मासिक राशिफल
मूलांक 8 (8, 17, 26)
मेहनत बढ़ेगी, लेकिन उसका फल भी मिलेगा. धीरे-धीरे आर्थिक हालात सुधरेंगे. जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.
उपाय: शनि देव को सरसों का तेल चढाएं.
मूलांक 9 (9, 18, 27)
दिसंबर आपके लिए ऊर्जा और जोश से भरा रहेगा. यात्रा और लाभ के योग बन रहे हैं. समाज में सम्मान बढ़ सकता है.
उपाय: मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें.
