Chaitra Navratri 2020 Dates : जानिए कब से शुरु होने वाला है चैत्र नवरात्र और क्या है इस बार विशेष शुभ संयोग

Chaitra Navratri 2020 March And April Dates : इस साल 2020 में 25 मार्च बुधवार से चैत्र शुक्ल पक्ष की शुरुआत होगी. इसी दिन से हिंदू नवसंवत्सर भी आरंभ होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस दिन विक्रम नवसंत्सवर 2077 की शुरुआत होगी.इसी दिन से वासंतिक नवरात्र भी शुरू हो जाएगा जिसे चैत्र नवरात्र कहा जाता है.

By RaviKumar Verma | March 18, 2020 10:45 AM

जल्द ही नवरात्र के रंग में पूरा देश रंगा दिखने वाला है. इस साल 2020 में 25 मार्च बुधवार से चैत्र शुक्ल पक्ष की शुरुआत होगी. इसी दिन से हिंदू नवसंवत्सर भी आरंभ होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस दिन विक्रम नवसंत्सवर 2077 की शुरुआत होगी.इसी दिन से वासंतिक नवरात्र भी शुरू हो जाएगा. जिसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है. बुधवार के दिन यह संयोग पड‍़ने के कारण इस साल का राजा बुध ही रहेगा. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि जिस दिन नव वर्ष की शुरुआत होती है, उस पूरे साल के लिए वही राजा कहलाता है.

कब है चैत्र घटस्थापना मुहूर्त –

चैत्र घटस्थापना बुधवार, मार्च 25, 2020 को

घटस्थापना मुहूर्त – 06:19 AM से 07:17 AM

घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर निर्भर करता है और इस साल चैत्र नवरात्र 2020 का घटस्थापना मुहूर्त द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है .

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को 02:57 PM बजे

प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को 05:26 PM बजे

मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को 06:19 AM बजे

मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को 07:17 AM बजे

Chaitra Navratri 2020 Start And End Date (Navratri Kab Se Hai ) :

नवरात्रि के सभी नौ दिन की तिथि :

25 मार्च : प्रतिपदा प्रथमा तिथि, नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा, हिंदू नववर्ष की शुरुआत

26 मार्च : द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

27 मार्च : तृतीया तिथि, मां चंद्रघंटा की पूजा

28 मार्च : चतुर्थी तिथि, मां कुष्मांडा की पूजा

29 मार्च : पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता की पूजा

30 मार्च : षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी की पूजा

31 मार्च : सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि की पूजा

1 अप्रैल : अष्टमी तिथि, मां महागौरी की पूजा

2 अप्रैल : नवमी तिथि, मां सिद्धिदात्रि की पूजा

घट स्थापना पूर्वाह्न के अलावा अभिजित मुहूर्त में भी :

चैत्र नवरात्र Chaitra Navratri 2020 पूजन का आरंभ घट स्थापना से शुरू हो जाता है. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन प्रात: स्नानादि से निवृत्त हो कर संकल्प किया जाता है. व्रत का संकल्प लेने के पश्चात मिट्टी की वेदी बनाकर जो बोया जाता है. इसी वेदी पर घट स्थापित किया जाता है. घट के ऊपर कुल देवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन किया जाता है. तथा ‘दुर्गा सप्तशती’ का पाठ किया जाता है. पाठ पूजन के समय दीप अखंड जलता रहना चाहिए.

कलश स्थापन पूर्वाह्न में करें. घट स्थापना मार्च 25, 2020 को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से लेकर 7 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. इसके पश्चात अभिजित मुहूर्त में भी स्थापना की जा सकती है.

नवरात्रि में बन रहे हैं कई शुभ योग :

चैत्र नवरात्रि 2020 Chaitra Navratri 2020 में 25 मार्च से शुरू होने जा रही है. इसका समापन दो अप्रैल को होगा. इस बार की नवरात्रि में कई शुभ योग भी बन रहे हैं.

इस बार नवरात्रि शुभ योग में चार सर्वार्थसिद्धि योग, एक अमृतसिद्धि योग और एक रवियोग रहेगा. इसमें पूजा-अर्चना करना विशेष फलदायी रहेगा. यदि नवरात्र में अशौच पड़ जाये, तो ब्राह्मण द्वारा ही पूजा कार्य करवाएं तथा अशौच की समाप्ति के पश्चात ही ब्राह्मण को भोजनादि कराएं.

Next Article

Exit mobile version