Apara Ekadashi Daan 2025 : अपरा एकादशी के दिन करें इन महत्वपूर्ण चीजों का दान, मिलेगा शुभ फल

Apara Ekadashi Daan 2025 : अपरा एकादशी पर व्रत के साथ दान करना शुभ फल देने वाला और पापों से मुक्ति दिलाने वाला होता है.

By Ashi Goyal | May 23, 2025 12:15 AM

Apara Ekadashi Daan 2025 : हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और अपरा एकादशी को भी पुण्यदायी और मोक्षदायिनी तिथि माना गया है. यह एकादशी ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष में आती है और भगवान विष्णु को समर्पित होती है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन व्रत, उपवास और दान करने से पापों का नाश होता है और व्यक्ति को जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं. खासकर यदि अपरा एकादशी के दिन कुछ विशेष वस्तुओं का दान किया जाए, तो उसका प्रभाव और भी अधिक फलदायी होता है. आइए जानते हैं अपरा एकादशी 2025 के पावन अवसर पर किन 5 चीजों का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है:-

– वस्त्र (कपड़ों) का दान करें

शास्त्रों के अनुसार, अपरा एकादशी पर निर्धनों या ब्राह्मणों को वस्त्र दान करने से जन्मों के पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.

उपाय:

साफ-सुथरे नए या अच्छे कपड़े किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को दें.

विशेष रूप से सफेद या पीले रंग के वस्त्र का दान करें.

– अन्न और तिल का दान

अपरा एकादशी को अन्न और तिल का दान करने से दरिद्रता दूर होती है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है..

उपाय:

गेहूं, चावल, उड़द या मूंग जैसे अन्न का दान करें.

काले तिल का दान करना विशेष रूप से पितृ दोष को दूर करता है.

– जल से भरे घड़े या मटके का दान

गर्मियों में जल का दान अपरा एकादशी के दिन अत्यंत पुण्यकारी माना गया है.

उपाय

मिट्टी या तांबे के घड़े में शुद्ध जल भरकर दान करें.

घड़े के साथ पंखा, छाता या लोटा भी दिया जा सकता है.

– पंच फल (पांच फलों) का दान

फल दान करना सेहत और सौभाग्य को बढ़ाता है.

उपाय:

सेब, केला, आम, नारियल और अनार जैसे फलों का पंचदान करें.

– धन और दक्षिणा का दान

धन का दान किसी योग्य ब्राह्मण, गौशाला या जरूरतमंद को करें.

उपाय

अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य अनुसार धन और दक्षिणा दें.

साथ में विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

यह भी पढ़ें : Vat Savitri Vrat 2025 : पहली बार करने जा रही है वट सावित्री व्रत तो यहां से जानें संपूर्ण विधि

यह भी पढ़ें : Vat Savitri Vrat 2025 के कुछ खास नियम, व्रत रखते वक्त महिलाएं रखें याद

यह भी पढ़ें : Shash Raj Yog: कुंडली में शश राजयोग का राज, शनि की कृपा से भरता है खजाना

अपरा एकादशी पर व्रत के साथ दान करना शुभ फल देने वाला और पापों से मुक्ति दिलाने वाला होता है. यदि ये चीजें श्रद्धा और विधिपूर्वक दान की जाएं, तो जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है.