आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang ) 27 April 2020 : विनायक चतुर्थी, जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त व राहुकाल के बारे में

Aaj Ka Panchang : आज 27 अप्रैल 2020 को हिंदी कैलेंडर के मुताबिक वैशाख माह के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि है.आज विनायक चतुर्थी मनायी जाएगी.इस दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है.आइये जानते हैं ज्योतिर्विद "दैवज्ञ"डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2020 3:07 AM

Aaj Ka Panchang : आज 27 अप्रैल 2020 को हिंदी कैलेंडर के मुताबिक वैशाख माह के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि है.आज विनायक चतुर्थी मनायी जाएगी.इस दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है.आइये जानते हैं ज्योतिर्विद “दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त

27 अप्रैल सोमवार

वैशाख शुक्लपक्ष चतुर्थी दिन-11:38 उपरांत पंचमी

श्रीशुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरीसन्-1440-41

सुर्योदय-05:34

सुर्यास्त-06:26

सुर्योदय कालीन नक्षत्र-मृगशिरा उपरांत आर्द्रा,अतिगण्ड-योग,भ-करण

सुर्योदय कालीन ग्रह विचार-सुर्या–मेष,चन्द्रमा-वृष,मंगल-मकर,बुध-मेष, गुरू-मकर,शुक्र-वृष,शनि-मकर,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया-

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहरः 01.30 से 03.00 तक चर

शामः 03.00 से 04.30 तक लाभ

शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत

उपायःप्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031