बंगाल के इस पूजा पंडाल में गुजरा जमाना देख आप भी कहेंगे वाह, यादें होंगी ताजा

कोलकाता का दुर्गा पूजा कलात्मक ढंग से सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश देने के लिए जाना जाता है. इस बार कोलकाता के हरिदेवपुर 41 पल्ली दुर्गा पूजा समिति ने इस्तेमाल में बंद हो चुकी चीजों को अपने पंडाल में प्रतीकात्मक रूप में शामिल किया है. समिति ने पुराने समय को याद करते हुए इस बार की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 1, 2019 8:05 AM

कोलकाता का दुर्गा पूजा कलात्मक ढंग से सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश देने के लिए जाना जाता है. इस बार कोलकाता के हरिदेवपुर 41 पल्ली दुर्गा पूजा समिति ने इस्तेमाल में बंद हो चुकी चीजों को अपने पंडाल में प्रतीकात्मक रूप में शामिल किया है.

समिति ने पुराने समय को याद करते हुए इस बार की थीम ‘ब्लैक एंड व्हाइट रेनबो’ रखा है. पंडाल में लोगों को पुराने टेलीफोन, साइकिल, अखबार आदि देखने को मिलेंगे. पंडाल में पुराने समय के गांवों की चौपाल का भी दृश्य है, जिसमें वृद्ध महिलाएं आपस में किसी विषय पर चर्चा करते देखी जा सकती हैं. इस बार समिति ने पूजा के लिए मां दुर्गा की एक ऐसी प्रतिमा का निर्माण करवाया है जो देखने वालों के लिए चर्चा का विषय है.

-हरिदेवपुर 41 पल्ली का भव्य पूजा पंडाल
ब्लैक एंड व्हाइट रेनबो है थीम
पुराने जमाने की रंग-बिरंगी चीजें अब हो चुकी हैं रंगहीन यानी उनका उपयोग खत्म हो चुका है
जेल में बंद टेलीफोन, हाथ से हिलाये जाने वाले पंखे, ब्रीफकेस, हथकरघा जैसी चीजें देखने को मिलेंगी

Next Article

Exit mobile version