खरमास खत्म, आज से बजेगी शहनाई और गूंजेंगे मंगल गीत, जानें शुभ मुहूर्त

-मिथिला पंचांग के अनुसार कल से विवाह का शुभ मुहूर्तरांची : खरमास के समाप्त होने के साथ ही शहनाई बजने की तैयारी शुरू हो गयी है. वाराणसी पंचांग के अनुसार मंगलवार 16 अप्रैल से शहनाई बजने लगेगी. डॉ स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि अप्रैल, मई व जून में भरपूर लग्न है . वहीं जुलाई में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 16, 2019 9:41 AM

-मिथिला पंचांग के अनुसार कल से विवाह का शुभ मुहूर्त
रांची :
खरमास के समाप्त होने के साथ ही शहनाई बजने की तैयारी शुरू हो गयी है. वाराणसी पंचांग के अनुसार मंगलवार 16 अप्रैल से शहनाई बजने लगेगी. डॉ स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि अप्रैल, मई व जून में भरपूर लग्न है . वहीं जुलाई में दो लग्न है. इसके बाद से शहनाई बजना बंद हो जायेगी.

मिथिला पंचांग के अनुसार 17 अप्रैल से शहनाई बजने लगेगी . इसे लेकर सभी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. वहीं देवी-देवता को कार्ड आदि देकर लोगो के घरों तक निमंत्रण कार्ड को पहुंचाना शुरू कर दिया गया है. बैंड़-बाजे से लेकर खानसामे व विवाह घर से लेकर होटल आदि बुक कर लिये गये है. वहीं घरों में मंगल गान आदि शुरू हो गया है . इसके अलावा मेहमानों का भी आना शुरू हो गया है.

वाराणसी पंचांग के अनुसार लग्न

अप्रैल : 16,17,18,19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26

मई : 01, 06, 07, 08, 12,13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 28, 29, 30

जून : 04, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26, 27

जुलाई : 05,11

नवंबर : 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30

दिसंबर : 01, 05, 06, 07, 10, 11, 12

मिथिला पंचांग के अनुसार

अप्रैल : 17,18, 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28

मई : 01, 02, 06, 12, 19, 20, 23, 24, 26, 29, 30, 31

जून : 03, 09, 10, 12, 13, 14, 21, 26, 27, 28, 30

जुलाई : 7, 8, 11

नवंबर : 21, 22, 24, 28, 29

दिसंबर : 01, 02, 08,11, 12

ये भी जानें : 12 जुलाई को हरिशयनी एकादशी है आठ नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. इसके बाद फिर शहनाई बजने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version