वृश्चिक राशिफल 11 जनवरी 2026: आज रिश्तों को लेकर रहें सतर्क, खुल सकती है कोई राज
Vrishchik Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन क्या संदेश दे रहा है. क्या आज भाग्य का सहयोग मिलेगा. क्या रुके काम पूरे होंगे? पढ़ें आज का वृश्चिक राशिफल.
Vrishchik Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: आज 11 जनवरी 2026, दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज 11 जनवरी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी, इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक कन्या राशि में रहेंगे उसके बाद तुला राशि मे संचार कर रहे हैं, राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन रविवार ….
Vrishchik Aaj Ka Rashifal वृश्चिक आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए लाभ और जोखिम दोनों लेकर आ रहा है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में संचार करेगा. जिससे साहस, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी, लेकिन साथ ही जल्दबाजी और भावनात्मक प्रतिक्रियाएं नुकसान भी करा सकती हैं. दिन की शुरुआत सकारात्मक रहेगी, पर शाम तक कोई गोपनीय बात या योजना उजागर होने का डर बना रहेगा.
करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आज आपकी रणनीति और मेहनत रंग ला सकती है. कोई रुका हुआ काम पूरा होगा या अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं. हालांकि, ऑफिस पॉलिटिक्स या प्रतिस्पर्धियों से सतर्क रहें. कोई आपकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश कर सकता है. व्यापारियों के लिए आज मुनाफा संभव है, लेकिन जोखिम भरे सौदों में पारदर्शिता जरूरी है.
रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): परिवार में आज आपकी किसी पुरानी बात या रहस्य पर चर्चा हो सकती है, जिससे तनाव बढ़ेगा. किसी करीबी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचें. माता-पिता की सलाह आज आपके लिए उपयोगी साबित होगी.
लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज भरोसे की परीक्षा होगी. पार्टनर के साथ कोई गुप्त बात सामने आ सकती है या शक की स्थिति बन सकती है. सच और स्पष्ट संवाद ही रिश्ते को संभाल सकता है. अविवाहित जातकों को आज किसी आकर्षण में पड़कर वादा करने से बचना चाहिए.
स्वास्थ्य: सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन मानसिक तनाव, गुस्सा और नींद की कमी परेशानी बढ़ा सकती है. ब्लड प्रेशर, सिरदर्द या पेट से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. ध्यान और श्वास-प्रश्वास अभ्यास लाभकारी रहेगा.
आज की सावधानी: अपनी योजनाए और बातें सीमित लोगों तक रखें. जल्दबाजी में भरोसा न करें. जोखिम भरे निर्णय सोच-समझकर लें
पंचांग अनुसार आज का उपाय: शनिवार के दिन हनुमान जी को लाल चोला और चमेली का तेल अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ नमो भगवते हनुमते नमः” (11 या 108 बार). काले तिल या उड़द दाल का दान करें. इससे बड़े नुकसान के योग शांत होंगे.
शुभ रंग: मैरून
शुभ अंक: 4 और 9
चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581
