Vrishabh Aaj Ka Rashifal 21 January 2026: आज 21 जनवरी, दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है, जो रात 2 बजकर 01 मिनट तक रहेगी, इसके बाद चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी. आज की सूर्योदय कालीन ग्रह स्थिति की बात करें तो सूर्य मकर राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. मंगल, बुध और शुक्र तीनों ग्रह मकर राशि में स्थित हैं. मकर राशि में चतुग्रही योग बना है. जिससे कर्म, परिश्रम और कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में तेजी देखने को मिल सकती है. देव गुरु गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में वक्री अवस्था में हैं, जिससे पुराने फैसलों और योजनाओं पर दोबारा विचार करने की जरूरत पड़ेगी. शनि मीन राशि में हैं, जो धैर्य और अनुशासन की परीक्षा ले सकते हैं. राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में स्थित हैं. आज का दिन कर्म प्रधान है. सही निर्णय, संयम और धैर्य से लिया गया हर कदम आगे चलकर लाभ दे सकता है. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार ….
Vrishabh Aaj Ka Rashifal वृषभ आज का राशिफल
वृषभ राशि वालों को आज थोड़ा संभलकर रहना होगा. प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और घर की चिंता मन परेशान कर सकती है. वाणी पर कंट्रोल रखें, वरना विवाद हो सकता है. पुरानी बीमारी उभर सकती है. ऑफिस में काम से ज्यादा प्रेम संबंधों पर ध्यान देने से छवि खराब हो सकती है. ऐसा कोई काम न करें जिससे नौकरी पर खतरा आए.
करियर / बिजनेस : ऑफिस में काम का दबाव और कॉम्पिटिशन दोनों रहेंगे. काम छोड़कर प्रेम संबंधों या निजी मामलों में ज्यादा उलझना आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे नौकरी पर खतरा आए. बिजनेस में आज रिस्क लेने से बचें, जो चल रहा है उसी को संभालना बेहतर रहेगा.
रिलेशनशिप (परिवार): घर की जिम्मेदारियां या किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. वाणी में कठोरता विवाद का कारण बन सकती है. शांत रहकर बात करेंगे तो माहौल बेहतर रहेगा. बड़ों की सलाह आज अनदेखी न करें.
लव लाइफ: लव लाइफ में आज संयम जरूरी है. ऑफिस रोमांस या किसी छिपे रिश्ते के कारण परेशानी खड़ी हो सकती है. भावनाओं में बहकर कोई फैसला न लें. आज दूरी और समझदारी ही रिश्ते को सुरक्षित रखेगी.
स्वास्थ्य: पुरानी बीमारी उभर सकती है. लापरवाही नुकसानदायक होगी. दवा, खानपान और आराम का पूरा ध्यान रखें. तनाव और थकान से बचें, वरना समस्या बढ़ सकती है.
आज की सावधानी
वाणी पर नियंत्रण रखें.
ऑफिस और निजी जीवन की सीमाएं स्पष्ट रखें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय
बुध देव की पूजा करें.
सुबह गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.
ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र का 11 बार मंत्र जप करें.
हरी मूंग या हरी सब्ज़ी का दान करें.
नोट: यह उपाय वृषभ राशि वालों को मानसिक शांति, वाणी में मधुरता और स्थिरता प्रदान करता है.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 7
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
Also Read:- Aaj Ka Panchang 21 January 2026: आज माघ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ-अशुभ समय और ग्रह स्थिति
Also Read:- विनायक चतुर्थी पर क्यों वर्जित है चंद्र दर्शन? जानें दोष के उपाय और चंद्रोदय का समय
