Vrishabh Aaj Ka Rashifal 05 January 2026: वृषभ राशि वालों का आज सुखद रहेगा पारिवारिक वातावरण, पुराने मतभेद सुलझने के योग

Vrishabh Aaj Ka Rashifal 05 january 2026: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन सोमवार. पढ़ें आज का दैनिक वृषभ राशिफल

Vrishabh Aaj Ka Rashifal 05 January 2026: आज 05 जनवरी 2026 , दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि दोपहर 01:21 PM तक रहेगी उपरांत तृतीया तिथि हो जाएगी . ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल,बुध और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा कर्क राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में ,केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन सोमवार ….

Vrishabh Aaj Ka Rashifal वृषभ आज का राशिफल

वृषभ राशि: आज का दिन आपके लिए आर्थिक स्थिरता और पारिवारिक संतुलन को मजबूत करने वाला रहेगा. पंचांग के अनुसार चंद्रमा दिन के मध्य भाग में आपके द्वितीय भाव (धन व परिवार स्थान) में गोचर करेगा. इससे धन-संचय की प्रवृत्ति बढ़ेगी और पारिवारिक मामलों में सकारात्मकता आएगी. मन में सुरक्षा और स्थायित्व की भावना प्रबल रहेगी.

करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का ठोस परिणाम मिलने की संभावना है. वेतन, कमीशन, बकाया धन या रुका हुआ भुगतान प्राप्त हो सकता है. पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से व्यापार में लाभ, विशेषकर खाद्य पदार्थ, कपड़ा, ज्वेलरी या कृषि से जुड़े क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा.

रिलेशनशिप: परिवार में सुख-शांति और आपसी समझ बनी रहेगी. वाणी में मधुरता रहेगी. जिससे संबंध और मजबूत होंगे. जीवनसाथी के साथ आर्थिक योजनाओं पर चर्चा हो सकती है. जो भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगी. पुराने पारिवारिक मतभेद सुलझने के योग हैं.

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा. पंचांग के अनुसार कफ तत्व सक्रिय रह सकता है, इसलिए गले, सर्दी या जुकाम से सावधानी रखें. भारी और अधिक मीठे भोजन से बचें. हल्का योग, वॉक और गुनगुना पानी लाभकारी रहेगा.

सावधानी: अनावश्यक बहस या कटु शब्दों के प्रयोग से बचें. धन उधार देने या लेने में सोच-समझकर निर्णय लें. खर्च करते समय बजट का ध्यान रखें. दिखावे से दूर रहें.

उपाय (पंचांग अनुसार): सोमवार होने से शिव कृपा प्राप्त करना शुभ रहेगा. प्रातः स्नान के बाद शिवलिंग पर दूध या जल अर्पित करें.“ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें. सफेद वस्त्र या चावल का दान करना लाभकारी रहेगा.

शुभ रंग: सफेद और क्रीम
शुभ अंक: 2 और 6

चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

Also Read:- Aaj Ka Panchang 05 January 2026: आज माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि, सोम-पुष्य योग का दुर्लभ संयोग, जानें खरीदारी और नए कार्यों के लिए शुभ समय

Also Read:- Sakat Chauth 2026: सकट चतुर्थी और माही-तिलकुटा चौथ कब है? जानें सही तिथि, पूजा विधि और संपूर्ण सामग्री लिस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ranjan Kumar

दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म, दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स. वर्तमान में प्रभात खबर में धर्म और राशिफल बीट पर काम कर रहे हैं, जहां गंभीर विषयों को सरल और प्रभावी शैली में पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. राजनीति, सिनेमा और हेल्थ विषयों पर पैनी पकड़. गहरी रिसर्च आधारित लेखन सीखने का प्रयास जारी है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >