Surya Grahan 2025: साल के आखिरी सूर्यग्रहण पर राशियों के अनुसार करें ये उपाय

Surya Grahan 2025: कल 21 सितंबर 2025 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण के समय ग्रहों की ऊर्जा तीव्र होती है, जिससे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ते हैं. राशि के अनुसार छोटे-छोटे उपाय करने से अशुभ प्रभाव कम होकर शुभ फल बढ़ते हैं. ये उपाय मन, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को संतुलित करने में सहायक माने जाते हैं.

By JayshreeAnand | September 20, 2025 10:23 AM

 मेष राशि

ग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और ॐ भास्कराय नमः मंत्र जपें. इससे मानसिक शांति और कार्यों में सफलता बढ़ेगी.

 वृषभ राशि

माता लक्ष्मी की पूजा करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इससे धन और समृद्धि में वृद्धि होगी.

मिथुन राशि

भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करें और ॐ नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें. इससे बुद्धि और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी.

 कर्क राशि

भगवान शिव का अभिषेक करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे रोग और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी.

सिंह राशि

ग्रहण के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें. इससे आत्मविश्वास और यश में वृद्धि होगी.

कन्या राशि

दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और देवी दुर्गा की उपासना करें. इससे जीवन में स्थिरता और सफलता आती है.

 तुला राशि

श्रीसूक्त का पाठ करें और माता लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें. इससे व्यापार और करियर में लाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि

भगवान हनुमान की पूजा करें और ॐ रामदूताय नमः मंत्र का जाप करें. इससे बाधाएं दूर होंगी और आत्मबल बढ़ेगा.

धनु राशि

गायत्री मंत्र का जाप करें और भगवान विष्णु की पूजा करें. इससे मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति होगी.

मकर राशि

शनिदेव की पूजा करें और ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें. इससे कार्यों में स्थिरता और बाधाएं कम होंगी.

 कुंभ राशि

ग्रहण के समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इससे जीवन में सकारात्मकता और शांति आएगी.

मीन राशि

श्रीहरि विष्णु का ध्यान करें और ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें. इससे पारिवारिक सुख और मानसिक संतुलन प्राप्त होगा.