Singh Aaj Ka Rashifal 07 January 2026: आज जीवनसाथी से मिलेगा सरप्राइज, करियर में उपलब्धियों का दिन
Singh Aaj Ka Rashifal 07 january 2026: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन बुधवार. पढ़ें आज का दैनिक सिंह राशिफल
Singh Aaj Ka Rashifal 07 January 2026: आज 07 जनवरी 2026 , दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि सुबह 05 बजकर 07 मिनट तक रहेगी उपरांत पंचमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल,बुध और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा सिंह राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में ,केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार.
Singh Aaj Ka Rashifal सिंह आज का राशिफल
सिंह राशि: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास और व्यक्तिगत निखार का रहेगा. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज आपकी ही राशि (प्रथम भाव) में गोचर कर रहा है. मघा नक्षत्र का प्रभाव होने के कारण आपमें राजसी ठाट-बाट और नेतृत्व करने की इच्छा प्रबल होगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे. मानसिक रूप से आप स्वयं को बहुत सुदृढ़ महसूस करेंगे.
करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आज आप केंद्र बिंदु बने रहेंगे. सरकारी क्षेत्र से जुड़े जातकों को बड़ा लाभ या सम्मान मिल सकता है. यदि आप नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आज का दिन रणनीति बनाने के लिए श्रेष्ठ है. पंचांग के अनुसार आज ‘आयुष्मान’ योग होने से आपके द्वारा लिए गए व्यावसायिक निर्णय दूरगामी परिणाम देंगे. नई परियोजनाओं में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है.
रिलेशनशिप: पारिवारिक मोर्चे पर आप मुखिया की भूमिका में नजर आएंगे. बड़े भाई या पिता से मार्गदर्शन लेना फायदेमंद रहेगा. बच्चों की उपलब्धियों से मन प्रसन्न रहेगा. शाम के समय परिवार के साथ किसी मांगलिक चर्चा में शामिल हो सकते हैं. सामाजिक रूप से आज आपकी लोकप्रियता चरम पर रहेगी.
लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी. आप अपने पार्टनर को कोई सरप्राइज या कीमती उपहार दे सकते हैं. विवाहित जातकों के लिए आज का दिन सामंजस्यपूर्ण रहेगा; जीवनसाथी आपकी उपलब्धियों पर गर्व करेगा. आपसी रिश्तों में पारदर्शिता और ईमानदारी बढ़ेगी.
स्वास्थ्य: राशि में चंद्रमा होने से स्वास्थ्य सामान्यतः अच्छा रहेगा, लेकिन ‘मघा’ नक्षत्र के प्रभाव से पित्त और गर्मी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. सिरदर्द या माइग्रेन की शिकायत हो सकती है, इसलिए पर्याप्त पानी पिएं और क्रोध से बचें. ध्यान करना आपके रक्तचाप को नियंत्रित रखेगा.
सावधानी: अत्यधिक आत्मविश्वास के कारण दूसरों को छोटा समझने की गलती न करें. आज राहुकाल और भद्रा के समय का विशेष ध्यान रखें और इस दौरान कोई भी बड़ा अनुबंध साइन न करें. निजी अहंकार को रिश्तों के बीच न आने दें.
उपाय (पंचांग अनुसार): भगवान गणेश को ‘जनेऊ’ और लाल फूल अर्पित करें. ‘गणेश चालीसा’ का पाठ करें और सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं. बुधवार के दिन पक्षियों को दाना डालना आपके करियर की बाधाओं को दूर करेगा.
शुभ रंग: सुनहरा और केसरिया
शुभ अंक: 1 और 5
चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581
Also Read:- Aaj Ka Panchang 07 January 2026: आज माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय
Also Read:- Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये गलती, वरना जिंदगी…
