Shukra Gochar 2025: जन्माष्टमी के बाद बन रहा लक्ष्मी नारायण राजयोग, 5 राशियों के लिए होगा बेहद शुभ
Shukra Gochar 2025: आने वाले 21 अगस्त 2025 को शुक्र का कर्क राशि में गोचर होने जा रहा है. इस गोचर से बुध और शुक्र की युति बनेगी, जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग सक्रिय होगा. जन्माष्टमी के ठीक बाद बनने वाला यह शुभ योग 5 राशियों के लिए धन, सफलता और खुशियों की सौगात लेकर आएगा.
Shukra Gochar 2025: आने वाले 21 अगस्त 2025 को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेगा और इस गोचर के साथ एक अत्यंत शुभ योग बन रहा है, जिसे वैदिक ज्योतिष में ‘लक्ष्मी नारायण राजयोग’ कहा जाता है. इस समय शुक्र और बुध दोनों एक साथ कर्क राशि में रहेंगे, जिससे इस योग का प्रभाव और बढ़ जाएगा. बुध पहले ही 11 अगस्त को कर्क राशि में प्रवेश कर चुके होंगे और 21 अगस्त को शुक्र के आने के बाद यह शुभ योग पूरी तरह सक्रिय होगा. खास बात यह है कि यह संयोग जन्माष्टमी के ठीक बाद बनेगा, जो पहले से ही शुभ माना जाता है. इस दौरान 5 राशियों को विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं. इन्हें आर्थिक प्रगति, पारिवारिक सुख और नए अवसर प्राप्त होंगे. आइए जानते हैं वे कौन-सी राशियां हैं.
मेष राशि
शुक्र का यह गोचर आपकी राशि के चौथे भाव में होगा. घर, वाहन और सुख-सुविधाओं से जुड़े मामलों में प्रगति होगी. पुरानी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा. नौकरी और व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे जो आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे.
कर्क राशि
शुक्र आपके प्रथम भाव में गोचर करेगा. इस समय आपका आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ेगा. कला, संगीत, लेखन और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को खास फायदा मिलेगा. पढ़ाई कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी. शादी के लिए अच्छे प्रस्ताव आने की संभावना है.
कन्या राशि
यह गोचर आपके लाभ भाव यानी 11वें भाव में होगा. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी बड़ी खुशखबरी की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और पुराने मित्रों से सहयोग मिलेगा. पिता का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहेगा.
वृश्चिक राशि
शुक्र का गोचर आपके नवम भाव में होगा, जिससे भाग्य का साथ मिलेगा. धार्मिक यात्राओं के योग बनेंगे. प्रोफेशनल ट्रैवल भी फायदेमंद रहेगा. घर में शुभ कार्य हो सकता है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को सहयोग और प्रशंसा मिलेगी.
मकर राशि
मकर राशि के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहेगा, क्योंकि यह सप्तम भाव में होगा. दांपत्य जीवन में प्रेम और समझ बढ़ेगी. पार्टनर से जुड़ी गलतफहमियां दूर होंगी. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. नौकरी में मेहनत रंग लाएगी और प्रमोशन के योग बन सकते हैं.
जन्माष्टमी के बाद बनने वाला यह लक्ष्मी नारायण राजयोग इन पांच राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा. चाहे करियर हो, परिवारिक जीवन या आर्थिक स्थिति – हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसे योग बार-बार नहीं बनते, इसलिए इस समय का पूरा लाभ उठाएं.
जन्मकुंडली, वास्तु और व्रत-त्योहार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847
