Saptahik Rashifal 26 to 1 June 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें 12 राशियों का हाल

Saptahik Rashifal 26 to 1 June 2024: मई का आखिरी सप्ताह और जून महीने की शुरुआत होने वाली है. यह सप्ताह आपके राशि के अनुसार कैसा रहने वाला है. यह हर कोई जानना चाहता है. पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का वीकली राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | May 24, 2024 9:50 AM

Saptahik Rashifal 26 to 1 June 2024: सप्ताहिक राशिफल 26 मई से 1 जून 2024

मेष राशि- यह सप्ताह आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है. सप्ताह के शुरुआत में काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे. राजनीति में आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में लोग आपसे प्रभावित होंगे. आप अपनी प्रतिभा के बल पर कई लोगों को अपना प्रशंसक बना सकते हैं.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह व्यवसाय में कई नयी चीज सीख सकते हैं. आपके समझदारी भरे फैसलों की सब तारीफ करेंगे. नई तकनीक का प्रयोग करने से आपको लाभ मिलेगा. उच्च प्रशासनिक पद पर कार्य कर रहे लोगों को सम्मान प्राप्त होगा.आप नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह परिवार में किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर चर्चा हो सकती है.सब मिलकर परिवार में चल रही समस्या का समाधान निकल लेंगे. घर में संत पुरुषों का आगमन हो सकता है. इस सप्ताह प्रेम संबंधों के कारण आपको परेशानी हो सकती है. परिजनों के व्यवहार से आप थोड़े दुखी हो सकते हैं.
हेल्थ- इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. सेहत को लेकर आप परेशान हो सकते हैं.
लकीडेट- 26, 27, 01
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह धैर्य बनाए रखें और जल्दबाजी में कोई फैसला न करें. खर्च पर नियंत्रण रखें, सोच-समझकर निवेश करें.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा एवं चालीसा का पाठ करें. प्रत्येक शाम को घी का दीपक भगवान लक्ष्मी-नारायण के सामने जलाएं.

सप्ताहिक वृषभ राशिफल

वृष राशि- यह सप्ताह आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन की संभावना है. आपके काम की तारीफ होगी है और आपको नए अवसर मिल सकते हैं. लेकिन, अपनी मेहनत जारी रखें. आपके आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. फिजूलखर्ची से बचें और बचत करने की कोशिश करें. धैर्य रखें और शांति से बात करें.
करियर /बिजनेस: इस सप्ताह आप किसी के साथ साझेदारी में व्यापार का विस्तार कर सकते है. इसके साथ ही अपनी चतुरता से अपनी सफलता को और अधिक बढा सकते है. प्रबन्धन और नेतृत्व में सुधार करने से आय में वृ्द्धि होगी.नौकरी में ट्रान्सफर संभव है इस स्थानान्तरण का कारण सीनियर अधिकारियों से आपकी बहस हो सकती है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह आपका सामाजिक रुतबा बढ़ने वाला है. किसी खास व्यक्ति के सम्पर्क में आने से आपका मनोबल बढ़ सकता है. वैवाहिक संबंधों में झूठ ना बोलें.जहां जितना आवश्यक हो उतना ही बोलें वर्ना आपको अपमान झेलना पड़ सकता है. अपनी दिनचर्या को अनुशासित रखें. जिस कार्य को लेकर मन में दुविधा है,उसे न करें.
हेल्थ- इस सप्ताह कफ और वायु का प्रकोप बढ़ने से शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है. यदि आपके परिवार में कोई वंशानुगत रोगों की समस्या है तो रूटीन चेकअप कराते रहें.
लकीडेट- 29, 30, 31
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह घमंड न करें और अपनी मेहनत जारी रखें.
उपाय : इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें.भटकती हुई गायों को प्रतिदिन जल पिलाएं और उनके लिए हरे चारे की व्यवस्था करें.

सप्ताहिक मिथुन राशिफल

मिथुन राशि- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद है. अपने सिद्धान्तों से बिल्कुल भी समझौता न करें. विदेश में व्यापार विस्तार की संभावना बन रही है. कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के व्यवहार पर नजर बनाकर रखें. बचत किया हुआ धन खर्च हो सकता है.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह शेयर बाजार में निवेश करने से बचे.आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते है.आप अपनी संतान से जो भी कहें,प्रेम से कहें, बेवजह नाराज न हों.व्यवसायिक व्यय अचानक से बढ सकते है. इन खर्चों को नियंत्रित करने में आपको समय लगेगा.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह परिवार में किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होने की संभावना है. पति-पत्नी में परस्पर सम्मान और समर्पण का भाव बढ़ेगा. अगर आप लम्बे समय से किसी बात को लेकर परेशान हैं तो मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है. मानसिक रूप से मजबूत बनें तभी आप कठिन परिस्थितियों के बीच मजबूत बने रहेंगे.
हेल्थ: इस सप्ताह सर्दी और वायरल बुखार हो सकता है. खानपान पर ध्यान दें. भाई-बहनों के साथ अपने संबंध अच्छे बनाकर रखें.
लकीडेट- 29, 30, 31
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी: इस सप्ताह हर स्थिति का सावधानी पूर्वक निरीक्षण करें. तभी कोई फैसला लें.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश जी की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. बुधवार के दिन किसी किन्नर को श्रृंगार की सामग्री दान करें.

सप्ताहिक कर्क राशिफल

कर्क राशि- इस सप्ताह आपकी आय में अच्छी खासी वृद्धि हो सकती है. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. कला और संगीत जैसी कलाओं में स्वयं को व्यस्त रख सकते हैं. सहकर्मियों से सीखने की कोशिश करें.अनुभव की कमी के कारण काम में रुकावट आ सकती है. अपने अधिकारों का दुरुपयोग न करें.
करियर /बिजनेस: इस सप्ताह व्यावसायिक मामलों में धैर्य के साथ आगे बढ़ें. जैसे जैसे समय व्यतीत बीतेगा, आपको दूर रहते परिचितों से अधिक बातचीत करनी पड़ेगी. जो जातक आयात निर्यात के कारोबार से जुड़े हैं उनको सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना चाहिए. प्रतियोगी परीक्षा के लिए समय अनुकूल है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह दांपत्य जीवन काफी रोमांटिक रहने वाला है. छोटे भाई-बहनों और अपने परिजनों को उपहार दे सकते हैं जिससे उनके मन में आपके प्रति सम्मान बढ़ेगा. दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश न करें , इससे लोग आपके प्रति नकारात्मक विचार बना सकते हैं.अपनी दिनचर्या को संतुलित रखें. धर्म और नैतिक मूल्यों का दिखावा करने से बचें. संतान का व्यवहार कुछ जिद्दी और गैर-जिम्मेदाराना हो सकता है.
हेल्थ- इस सप्ताह हृदय रोगियों को ज्यादा गुस्सा करने से बचना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएँ. बुजुर्ग लोगों की सेहत का ख्याल रखें.भोजन की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें.
लकीडेट- 26, 27, 01
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी – इस सप्ताह कोई नया काम शुरू करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें एवं दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

सप्ताहिक सिंह राशिफल

सिंह राशि- इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनायेंगे. यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है. समय पर काम पूरा करने की आपकी आदत है.इसीलिए इस सप्ताह उच्च अधिकारी आपको कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंप सकते हैं.कार्यक्षेत्र में अपनी अनुकूलता के अनुसार निर्णय लेंगे. इससे आपका सारा तनाव दूर होगा. व्यापार में उधारी से बचें.
करियर /बिजनेस – इस सप्ताह आप रुचिकर विषयों में आगे बढ़ सकते हैं. आपको कम मेहनत में अधिक लाभ मिलने की संभावना है.आप भूमि सम्बन्धी मामलों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक मामलों में अपने विवेक से निर्णय लें. सरकारी कार्य भी गति पकड़ेंगे. प्रभावशाली लोगों के साथ लाभ प्रदान करने वाली मुलाकात हो सकती है.
रिलेशनशिप – इस सप्ताह की शुरुआत थोड़ी नकारात्मक रहेगी.आप किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज हो सकते हैं. शुभचिंतकों की गंभीर बातों मो हलके में ना लें. प्रतिष्ठित लोगों के बीच आपकी ख्याति बढ़ सकती है. प्रेमी जोड़े विवाह को लेकर परिवार में चर्चा कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी, जो लोग आपसे नाराज रहते थे वे आपके व्यवहार से काफी प्रसन्न रहेंगे.
हेल्थ : इस सप्ताह परिजन आपको प्रोत्साहन देंगे जिससे आपको बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. घर के बड़ों के व्यवहार के कारण थोड़े परेशान हो सकते हैं. अविवाहित लोगों को अपने विवाह की चिंता रहेगी. दूसरों को अपनी गुप्त जानकारियां साझा करने से बचें.
लकीडेट- 26, 27, 01
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी: इस सप्ताह संयमित होकर खर्च करे. लेन -देन में सावधानी रखे.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन पूजा में गायत्री मंत्र का एक माला जप जरूर करें.

सप्ताहिक कन्या राशिफल

कन्या राशि – इस सप्ताह आपको अपने काम में थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.आपको अपनी योजनाओं को सावधानी से क्रियान्वित करने की आवश्यकता होगी. सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखें और किसी भी विवाद से बचें. यदि आप धैर्य और मेहनत करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपको धन लाभ होने की संभावना है. आपको कोई नया अवसर मिल सकता है जिससे आपकी आय में वृद्धि हो सकती है.
करियर/बिजनेस: इस सप्ताह छात्रों के अध्यनन के लिए बेहतर समय है. कारोबारियो को लाभ के योग है. विदेशी कारोबार को लेकर लाभान्वित होगे.नौकरी सम्बन्धी उन्नति के योग हैं. साझेदारों के साथ लाभ के योग है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. भाई-बहनों का साथ प्राप्त होगा.दोस्तों के साथ कही बाहर पार्टी मनायेगे. मातृ सुख प्राप्त होगा.गोतियो के साथ अनबन हो सकती है.आप अपने को बेहतर करने के लिए सौंदर्य प्रसाधनो का सहारा लेगे.
हेल्थ- इस सप्ताह पुराने रोग उभर सकते है. अतः आप अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही न बरतें . आप स्वास्थ्य के लिए कसरत या नयी तरकीबो को प्रयोग में लायेगे. गर्म भोजन एवं शुद्ध आहार स्वास्थ्यवर्धक होगा. प्रणयाम करे,अनुकूलता बनी रहेगी.मानसिक अवसाद से बचें.चित्त शांत रखें. शुद्ध पेय पदार्थ लें.
लकीडेट- 29,30,31
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी – इस सप्ताह अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालें.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा भगवान श्री विष्णु की पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

Also Read: Jyeshtha Ekadashi 2024: ज्येष्ठ मास में अचला-निर्जला एकादशी व्रत कब है, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व

सप्ताहिक तुला राशिफल

तुला राशि – इस सप्ताह आपको अपने कामकाज में थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. सहकर्मियों के साथ मतभेद हो सकते हैं इसलिए धैर्य से काम लें. यदि आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस सप्ताह आपको कोई अच्छा मौका मिल सकता है. निवेश करने से पहले सोच समझकर फैसला लें. अपने परिवार के सदस्यों के साथ धैर्य और समझदारी से पेश आएं. आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. आप थकान और कमजोरी महसूस कर सकते हैं.
करियर/बिजनेस- यह सप्ताह छात्रों के लिए नॉर्मल रहेगा. बेरोजगारों को अभी और भागदौड़ करनी पड़ सकती है. प्रॉपर्टी या शेयर को बेचने सम्बन्धी मामलों में सतर्कता बरतें.आपकी योग्यता में इजाफा होगा. कारोबार में गति रहेगी. आर्थिक स्थिति पूर्णतः अनुकूल रहेगी. नौकरी वालो को अधिकारिओं से अनुकूलता मिलेगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ सुख और सहयोग में वृद्धि होगी. दोस्तों से मनमुटाव हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. प्रेम संबंधों में उदासीनता रहेगी.
हेल्थ- इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें, किसी पुरानी बीमारी की वजह से आपको परेशान होना पड़ सकता है. व्याधियों बीमारियो से शिकायत हो सकती है. समस्याओं से निजात मिलने पर मन शीतलता की धारा में बहेगा. ठंढी से परेशानी होगी.
लकीडेट- 29,30,31
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह वाहन चलाते हुए या सड़क पार करते समय सावधान रहें.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन स्फटिक से बने श्रीयंत्र की पूजा तथा श्रीसूक्त का पाठ करें.

सप्ताहिक वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि – यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको कोई नया अवसर मिल सकता है या आपके काम की सराहना हो सकती है. आपको धन लाभ होने की संभावना है. कार्यो में सुगमता एवं सरलता प्राप्त होगी.
करियर/बिजनेस- इस सप्ताह छात्रों को सही दिशा में की गई मेहनत और लगन का फल अवश्य मिलेगा. अधिक परिश्रम का कम परिणाम मिलने की संभावना है.अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें. धन संबंधी परेशानियां खत्म होने के आसार हैं. कड़ी मेहनत और सुनियोजित निवेश से अच्छा मुनाफा कमायेगे. नौकरी में पपदोन्नति के योग है.
हेल्थ- इस सप्ताह ईश्वर में आपका विश्वास बढ़ेगा. स्वयं को तनाव मुक्त करने के लिए अपनी सहज बुद्धि व आदर्शो का सहारा लेगे . मतभेदों से बचने के लिए बातो को स्पष्ट तरीके से कहें. मौसमी बीमारियो के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.पेट दर्द, सर्दी-जुकाम आदि से परेशानी हो सकती है.समय पर उपचार लें और स्वस्थ दिनचर्या का पालन करें.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा होगा. जीवनसाथी की सेहत पर विशेष ध्यान दें. संतान पक्ष की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. किसी बुजुर्ग से जमीन-जायदाद या संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. भाई और मित्रजनों से मनमुटाव हो सकता है.
लकीडेट- 26, 27, 01
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना एवं श्री सुंदरकांड का पाठ करें.

सप्ताहिक धनु राशिफल

धनु राशि- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. काम का बोझ अधिक हो सकता है और आपको कई कार्यों को एक साथ पूरा करना पड़ सकता है.नए संपर्कों से जुड़ने और अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा सप्ताह है. आपको धन लाभ होने की संभावना है.थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है.
करियर /बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय में आपको नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सोच समझकर निर्णय लें वर्ना नुकसान हो सकता है .व्यापार को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह पारिवारिक दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपको अपने पारिवारिक सदस्यो का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.परन्तु छोटे भाई-बहिनो से मनमुटाव की स्थिति बनी रहेगी. अपने जीवनसाथी का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु संतान के प्रति आपकी चिंता बनी रहेगी.
हेल्थ- इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य से सम्बंधित छोटी-बड़ी परेशानियां आएगी. शारीरिक स्थिति की तुलना में मानसिक स्थिति आपको अधिक परेशान करेगी. स्वयं को तनाव मुक्त करने के लिए अपनी सहज बुद्धि व आदर्शो का सहारा लेंगे. मतभेदों से बचने के लिए बातो को स्पष्ट तरीके से कहे.मौसमी बीमारियो के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.
लकीडेट- 26, 27, 01
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की पूजा एवं श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

सप्ताहिक मकर राशिफल

मकर राशि – इस सप्ताह किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. घर में गृहसज्जा के लिए नयी चीज की खरीदारी कर सकते हैं.मन में वैचारिक उथल-पुथल रहेगी. सरकारी कामकाज या सरकार द्वारा आपको लाभ मिल सकता है. आप के कार्य से उच्च अधिकारी संतुष्ट रहेंगे.
करियर /बिजनेस- उच्च शिक्षा के योग बन रहे हैं. दूर की यात्रा का योग बन रहा है. नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है. व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. धेर्य के साथ परिश्रम करते हुए आगे बढ़ेंगे तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. विद्यार्थियो को अधिक मेहनत की आवश्यकता है. इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. कई दिनों से चली आ रही परेशानी का इस सप्ताह हल मिल सकता है.
रिलेशनशिप- जीवनसाथी सहयोग में कमी कर सकता है. परन्तु शीघ्र ही आप दोनों के संबन्ध वापस मधुर हो जायेगें. इस अवधि में आपका जीवन साथी अगर किसी विषय पर हठ करता है तो उसे प्रेम से समझाएं.
हेल्थ- आपके पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, किन्तु आपके माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आपके बड़े भाई-बहिन का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.
लकी डेट- 29, 30, 31
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह मतभेदों से बचने के लिए बातो को स्पष्ट तरीके से कहे.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना तथा रुद्राष्टकम का पाठ करें.

सप्ताहिक कुंभ राशिफल

कुम्भ राशि- इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है. काम पर आपकी मेहनत और लगन रंग लाएगी. नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं या फिर पदोन्नति हो सकती है.
करियर/बिजनेस- यह सप्ताह शिक्षा की दृष्टि से विद्यार्थी वर्ग के लिए काफी मुश्किलो भरा रहेगा, इसलिए आपको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है. उच्च अध्ययन प्राप्त कर रहे विद्यार्थी धैर्य के साथ परिश्रम करते हुए आगे बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी.कारोबारी कार्यो में लाभ के योग है. नौकरीपेशा वालो के लिए भाग दौड़ कि स्थिति बनेगी.
हेल्थ- स्वास्थ्य से सम्बंधित छोटी-बड़ी परेशानियां आएगी. शारीरिक स्थिति की तुलना में मानसिक स्थिति आपको अधिक परेशान करेगी. स्वयं को तनाव मुक्त करने के लिए अपनी सहज बुद्धि व आदर्शो का सहारा लेना आवश्यक होगा. मौसमी बीमारियो के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है . ह्रदय सम्बन्धी तकलीफो की समस्या का समाधान होगा.माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहने की जरुरत है.
रिलेशनशिप- आपको अपने पारिवारिक सदस्यो का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. परन्तु छोटे भाई-बहिनो से मनमुटाव हो सकता है . परन्तु संतान के प्रति आपकी चिंता बनी रहेगी. बड़े भाई-बहिन के साथ सम्बन्ध अनुकूल होगा और दोस्तों का व्यवहार भी अच्छा रहेगा।
कीडेट-29, 30, 31
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह आप-अपने को संभालने की कोशिश करें।
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें.

सप्ताहिक मीन राशिफल

मीन राशि- इस सप्ताह आप ऐसा कार्य करने का प्रयास करेंगे जिससे जीवन में बदलाव नजर आये. आत्मविश्वास में गजब का निखार आयेगा.कार्यो को लेकर उत्साहित रहेगे.जिसके कारण आपका मन हर्षित रहेगा. धन की होगी. नए सम्बन्ध से उन्नति के द्वार खुलेंगे.
करियर /बिजनेस- उच्च अध्ययन प्राप्त कर रहे विद्यार्थी को कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता है, बेहतर परिणाम प्राप्त होगा. नौकरी वालों के लिए भाग दौड़ कि स्थिति बनेगी. कारोबार में उत्थान होगा.आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी.
हेल्थ- अपने जीवनसाथी का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपके पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, किन्तु आपके माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आपके स्वास्थ्य से सम्बंधित छोटी-बड़ी परेशानियां आएगी. ईश्वर में आपका विश्वास बढ़ेगा. मानसिक स्थिति आपको अधिक परेशान करेगी. स्वयं को तनाव मुक्त करने के लिए अपनी सहज बुद्धि व आदर्शो का सहारा लेगे .मौसमी बीमारियो के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.
रिलेशनशिप- आपके दाम्पत्य जीवन में सुख एवं प्रेम का इजाफा होगा.परिजनों कि कृपा एवं प्यार आपको मिलगा.नए सम्बन्ध बनेंगे. प्रेम-प्रसंगो में मधुरता बनी रहेगी. दोस्तों के साथ मनोरंजन में समय व्यतीत होगा.
लकीडेट- 26, 27, 01
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी – इस सप्ताह अल्कोहल पीकर वाहन न चलायें. सीट बेल्ट ,हेल्मेट लगाकर अपनी लेन में चले.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन पूजा में केसर का तिलक लगाएं और तुलसी की माला से ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जप करें.

Next Article

Exit mobile version