साप्ताहिक मीन राशिफल 3 मार्च से 9 मार्च 2024: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, देखें शुभ रंग, तारीख

Pisces Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (3 मार्च 2024 से 9 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | March 2, 2024 4:45 PM

मीन साप्ताहिक राशिफल
कैरियर-इस सप्ताह बिघ्न-बाधाओं का निवारण होगा.कैरियर को नई दिशा मिलेगा.जॉब में नई मीटिंग,यात्रा,नए संबंध आदि का अवसर बन रहे हैं.बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी.संतोषजनक आर्थिकलाभ होगा.क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ने के बहुत ही अच्छे अवसर प्राप्त होगें.विद्यार्थियों के परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.धन-द्रव्य-उपहार की प्राप्ति होगी.समय सानन्द व्यतीत होगा.

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है.अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है.नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा.गृह- भूमि-वाहन व भौतिक सुख साधनों में बढोत्तरी होगी.

शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ तारीख-5,9
शुभ रंग-धुंए जैसा रंग,स्लेट

Next Article

Exit mobile version