Saptahik Meen Rashifal 29 to 05 May 2024: मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह रहे सावधान, हानि का योग

Saptahik Meen Rashifal 29 to 05 May 2024: इस सप्ताह आपको करियर जीवन में नई उंचाइयों पर पहुंच सकता है. परिजनों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

By Radheshyam Kushwaha | April 28, 2024 8:24 AM

Saptahik Meen Rashifal 29 to 05 May 2024: मीन राशि- यह सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. सुख सुविधाएं मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन इसके बाद आपको किसी बात का घमंड नहीं करना चाहिए. आपका कोई मित्र आपसे किसी प्रकार की मदद मांग सकता हैं,जिन्हें आपको पूरी तरह से मदद करना होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.
करियर/बिज़नस- इस सप्ताह आपको करियर जीवन में नई उंचाइयों पर पहुंच सकता है.आपको अपने कार्यक्षेत्र में मनचाह फल प्राप्त हो सकता है लेकिन यह बिना आपकी मेहनत के नहीं होगा. अगर आप कोई प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं तो आपके विजय होने की प्रबल संभावना है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह बेहतरीन रहेगा.
रिलेशनशिप:- आपको परिजनों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. माता से प्रेम और वित्तीय आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. करीबी व्यक्तियों की सेहत में गिरावट होने से आप थोड़े चिंतित रहेंगे. परिजनों के साथ वैचारिक मतभेद भी हो सकता है. आपको अपने माता-पिता की सेवा करने का भाव मन जागेगा.
हेल्थ:- इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य जीवन के लिए शुभ संकेत कर रहा है. आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति शुभ होगी लेकिन आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. साथ ही अपने परिजनों में किसी की सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए आपको पूर्व ही सचेत रहने की जरूरत हैं.
लकी डेट:- 19, 20, 22
कलर:- काला, मैरून, भूरा
लकी दिन:- मंगलवार, शुक्रवार, रविवार
सावधानी:- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके हित या अनहित का ध्यान अवश्य रखें.
उपाय – पंचमुखी रूद्राक्ष धारण करें, ‘ॐ हिरण्यगर्भाय नमः’मंत्र जपें.

Also Reed: Saptahik Rashifal 28 April to 04 May 2024: यह सप्ताह इन 5 राशिवालों के लिए रहेगा टेंशनभरा, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version