Meen Weekly Horoscope: साझेदारी के कार्यों के लिए सप्ताह के मध्य में काफी अनुकूल परिस्थिति आ सकती है

Meen Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (22 मई 2022 से 28 मई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 1:31 AM

मीन-इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति में रहेंगे.किसी नये विकल्प की तलाश में रहेंगे.अभी स्थान परिवर्तन का योग नहीं है,अत: धैर्य रखें और वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें. व्यापार में नया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है.यह प्रोजेक्ट आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा.रिश्तों में भारीपन महसूस करेंगे.लोग आपके नजदीक आने को चाहेंगे लेकिन आप उनसे दूरी बना कर रखना चाहेंगे.

करियर बिजनेस:इस सप्ताह पेशेवर प्रगति के लिए यह सप्ताह समग्र रूप से अनुकूल है. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों और अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.साझेदारी के कार्यों के लिए सप्ताह के मध्य में काफी अनुकूल परिस्थिति आ सकती है. लेकिन, अंतिम चरण में आपकी मानसिक असमंजसता उच्चतम स्तर पर होगी. विदेशी या दूर स्थल के कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है. कामकाज को लेकर लंबी यात्रा में भी विलंब हो सकता है.

रिलेशनशिप:इस सप्ताह प्रेम संबंधों के बनाए रखने को लेकर इस वक्त कोई परेशानी नहीं होगी. आप शुरूआत से ही रोमांटिक मूड में रहेंगे.सप्ताह के मध्य में आपके बीच आत्मीयता बढ़ेगी.प्रियपात्र के साथ डेटिंग और बातचीत का मौका मिल सकता है. हालांकि सप्ताह के अंतिम चरण में आपके मन में थोड़ी विरक्ति की भावना होने के कारण आप आप संबंधों से अलग रहना पसंद करेंगे.

हेल्थ:इस सप्ताह बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस वक्त थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आपको मोटापे और पाचन समस्याओं के प्रति विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है.अत्यधिक मीठे पदार्थों के सेवन से परहेज करें. सप्ताह के अंतिम चरण में अनिद्रा के साथ ही मानसिक और शारीरिक थकावट और सुस्ती भी बढ़ेगी. मौसमी बीमारी की उच्च संभावना के कारण दिनचर्या को नियमित बनाए रखें. सांस लेने में तकलीफ, खांसी या कफ भी हो सकता है.

लकी डेट:22,24,28

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह सही योजना और रणनीति पर ही काम हो इस सप्ताह आपकी कोशिश ऐसी ही रहनी चाहिए. सही रणनीति इस सप्ताह आपके लिए बेहद जरूरी है. इसके साथ किसी काम की शुरुआत की जाये तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी.

उपाय:इस सप्ताह बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर एक कांसे की थाली लें. इस कांसे की थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखें. उसके बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर पास के श्रीगणेश मंदिर में दान करें.

Next Article

Exit mobile version