Cancer Weekly Horoscope: प्रेम संबंधों में मुलाकात और यात्राएं होगी, लेकिन किसी कारण से अपने चिंता होगी

Cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (22 मई 2022 से 28 मई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 1:39 AM

कर्क-इस सप्ताह की शुरूआत में कार्यक्षेत्र में आप बड़े उत्साह के साथ कार्य करेंगे. लेकिन जैसे—जैसे सप्ताह खत्म होने को आयेगा, आपका उत्साह कार्य के प्रति कम होता जायेगा. यह आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. बेहतर होगा कि पूरे सप्ताह अपनी उर्जा को बरकरार रखें. व्यापार में पिछला रुका धन प्राप्त होगा. व्यापार को गति प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.

करियर बिजनेस

इस सप्ताह व्यवसाय में प्रगति के लिए सप्ताह का शुरुआती चरण काफी अनुकूल है. कुछ नया शुरू करने के लिए रचनात्मकता अच्छी रहेगी. अंतिम दो दिनों में संभव हो तो कुछ नया करने की बजाय यथास्थिति बनाए रखना या विराम लेना काफी फायदेमंद है. सरकारी मामलों के कारण थोड़ी अड़चन आ सकती है. भागीदारी के कार्यों में इस वक्त किसी दूसरे के भरोसे रहना मजेदार नहीं होगा.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह रिश्तों के मामले में यह सप्ताह सामान्य प्रतीत हो रहा है. विशेषकर सार्वजनिक जीवन में आप अधिक सक्रिय रहेंगे. प्रेम संबंधों में मुलाकात और छोटी यात्राएं भी होगी, लेकिन किसी ना कारण अपने साथी की चिंता होगी. सप्ताह के मध्य में आपके बीच आत्मीयता बढ़ने की संभावना रहेगी लेकिन अंतिम दो दिन आप अकेले समय बिताना पसंद करेंगे.

हेल्थ

इस सप्ताह स्वास्थ्य की बात करें तो इस सप्ताह आपको दांतों में दर्द, कमर दर्द औऱ कंधे की मांसपेशियों में दर्द हो सकता है या जीभ और गले की समस्या हो सकती है. जोड़ों की बीमारी में शुरुआत में थोड़ा दर्द हो सकता है, लेकिन बाद में राहत मिल सकती है. वर्तमान में आपके चेहरे पर तेज कम होहा. अंतिम दो दिनों में अनिद्रा की समस्या भी हो सकती है.

लकी डेट:23,25,27

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से कुटुंब में अशांति रहेगी.इसलिए जलाशय के पास दुःसाहस न करें.

उपाय

इस सप्ताह ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः.इस मंत्र की कमलगट्टे की माला से प्रतिदिन जप करने से ऋणमुक्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version