Mithun Aaj Ka Rashifal 06 January 2026: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ, आर्थिक लाभ के योग

Mithun Aaj Ka Rashifal 06 january 2026: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन मंगलवार. पढ़ें आज का दैनिक मिथुन राशिफल

By Ranjan Kumar | January 6, 2026 4:23 AM

Mithun Aaj Ka Rashifal 06 January 2026: आज 06 जनवरी 2026 , दिन मंगलवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि सुबह 11:18 AM तक रहेगी उपरांत चतुर्थी (संकष्टी चतुर्थी) तिथि हो जाएगी . ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा कर्क राशि मे दोपहर 3 बजकर 45 मिनट तक विराजमान रहेंगे उपरांत सिंह राशि मे प्रवेश करेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में ,केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन मंगलवार ….

Mithun Aaj Ka Rashifal मिथुन आज का राशिफल

मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए आर्थिक प्रबंधन और वाणी के प्रभाव को संतुलित करने वाला रहेगा. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज आपके द्वितीय भाव (धन और कुटुंब स्थान) में गोचर कर रहा है. अश्लेषा नक्षत्र के प्रभाव से आज आपकी बातों में गहराई होगी, लेकिन कभी-कभी आपकी स्पष्टवादिता परिजनों को चुभ सकती है. धन संचय और निवेश की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे.

करियर / बिजनेस: आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ है. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है या आय के नए स्रोत बन सकते हैं. व्यापारियों के लिए बैंकिंग या फाइनेंस से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी. मिथुन राशि में वक्री गुरु के होने से आपको पुराने निवेशों से लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को अपनी संचार कुशलता के कारण बॉस से प्रशंसा मिलेगी.

रिलेशनशिप: परिवार में किसी मांगलिक चर्चा या उत्सव का वातावरण बन सकता है. कुटुंब के सदस्यों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा. हालांकि, संकष्टी चतुर्थी और भद्रा के प्रभाव के कारण घर के बड़ों के साथ बातचीत करते समय मर्यादा का ध्यान रखें. छोटे सदस्यों की मदद करने से मन को संतुष्टि मिलेगी.

लव लाइफ: जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. आप साथ मिलकर भविष्य की वित्तीय योजनाएं बना सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे जातकों के लिए आज का दिन अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अच्छा है, लेकिन ‘अश्लेषा’ नक्षत्र के कारण साथी के प्रति अत्यधिक पजेसिव होने से बचें.

स्वास्थ्य: चंद्रमा के द्वितीय भाव में होने से मुख, दांत या गले से संबंधित हल्की समस्या हो सकती है. खान-पान पर नियंत्रण रखें, विशेषकर अधिक मीठा या तैलीय भोजन न करें. आपकी राशि में गुरु की स्थिति आपको मानसिक रूप से सक्रिय रखेगी, लेकिन नींद की कमी न होने दें.

सावधानी: आज शाम 06 बजकर 33 मिनट तक भद्रा का प्रभाव रहेगा. इसलिए इस समय तक धन का बड़ा लेन-देन करने या उधार देने से बचें. वाणी पर नियंत्रण रखें और क्रोध में आकर किसी को अपशब्द न कहें, अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं.

उपाय (पंचांग अनुसार): आज लंबोदर संकष्टी चतुर्थी है. मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं, इसलिए गणेश जी को हरी दूर्वा की 21 गांठें अर्पित करें. मंगलवार का दिन होने के कारण ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करना आर्थिक बाधाओं को दूर करेगा. शाम को चंद्रमा को दूध और जल का अर्घ्य अवश्य दें.

शुभ रंग: हरा और हल्का पीला
शुभ अंक: 5 और 3

चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

ALSO Read:- Aaj Ka Panchang 06 January 2026: आज माघ कृष्ण पक्ष, संकष्टी चतुर्थी, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और उपाय

Also Read:- Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये गलती, वरना जिंदगी…