Mesh Aaj Ka Rashifal 23 January 2026: आज 23 जनवरी 2026, दिन शुक्रवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 12 बजकर 08 मिनट तक रहेगी, इसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी. आज ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र मकर राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा और शनि मीन राशि में स्थित हैं. गुरु मिथुन राशि में वक्री अवस्था में चल रहे हैं, जबकि राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में विराजमान हैं. आज का दिन ग्रहों की इस स्थिति के कारण कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से मेष राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शुक्रवार..
Mesh Aaj Ka Rashifal मेष आज का राशिफल
आज आपकी आय बढ़ सकती है और काम में तरक्की के मौके मिलेंगे. आज पार्टनर और सहयोगियों का साथ मिलेगा. यात्रा के योग बन रहे हैं. हालांकि घर या बाहर थोड़ा तनाव रह सकता है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें. किसी बड़ी योजना में पैसा लगाने का विचार आ सकता है. सोसाइटी या किसी आयोजन में शामिल होकर मन खुश रहेगा.
करियर / बिजनेस: स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा और फोकस बेहतर रहेगा. प्राइवेट जॉब या बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिलने के योग सीमित हैं, इसलिए मौजूदा काम को मज़बूत करना जरूरी रहेगा. बिजनेस में किसी भी कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले शर्तें अच्छे से समझें. जॉब बदलने की सोच है तो आज रिसर्च और प्लानिंग के लिए दिन सही है. परीक्षा या इंटरव्यू का रिज़ल्ट आपके पक्ष में जा सकता है.
रिलेशनशिप (परिवार): पिता और भाई के साथ रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे. किसी का मार्गदर्शन लें, लेकिन आंख बंद करके नहीं. दूर यात्रा की योजना बन सकती है. घर में मेहमानों का आगमन संभव है. प्रॉपर्टी या ज़मीन से जुड़े विवादों से आज दूरी बनाकर रखें.
लव लाइफ: नए क्रश के साथ रोमांटिक और हल्के-फुल्के पल बिताने का मौका मिलेगा. घरवालों के सामने अफेयर का राज खुलने की संभावना कम है. प्रपोज़ करने का मन बनेगा, लेकिन भावनाओं में बहने से पहले सोच-विचार जरूरी है.
स्वास्थ्य: ब्लड प्रेशर के मरीज सतर्क रहें. गले में इन्फेक्शन या खराश हो सकती है. स्क्रीन टाइम कम करें. व्यायाम और योग जरूर करें, लेकिन किसी अनुभवी ट्रेनर के मार्गदर्शन में ही.
आज की सावधानी
भावनाओं में आकर बड़े फैसले न लें.
कागजी काम में लापरवाही से बचें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय (शुक्रवार – वसंत पंचमी / सरस्वती पूजा):
मां सरस्वती की विधिवत पूजा करें.
पीले वस्त्र पहनें या पीले फूल अर्पित करें.
पुस्तक, कॉपी, कलम या वाद्य यंत्र को मां सरस्वती के चरणों में रखें.
ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का 11 या 21 बार जप करें.
किसी छात्र को किताब, पेन या पीली मिठाई दान करें.
नोट: यह उपाय विद्या, बुद्धि, एकाग्रता और करियर में प्रगति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 8
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
