Mesh Aaj Ka Rashifal 18 January 2026: आज 18 जनवरी 2026 दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि रात 01 बजकर 08 मिनट तक रहेगी उपरांत प्रतिपदा तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र आज मकर राशि मे विराजमान है .चंद्रमा धनु राशि में शाम 4 बजकर 48 मिनट तक विराजमान हैं उपरांत मकर राशि मे गोचर करेंगे. राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से आज का मेष राशिफल
Mesh Aaj Ka Rashifal मेष आज का राशिफल
आज का दिन आपको अंदर से अलर्ट और बाहर से कंट्रोल में रखेगा. आप आज बेवजह की प्रतिक्रियाओं से दूर रहेंगे और वही आपकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ बनेगी. जो लोग आपको हल्के में लेते हैं, उन्हें आज आपकी गंभीरता और सोच का अंदाज़ा होगा. किसी मुद्दे पर आप कम बोलेंगे लेकिन जब बोलेंगे तो बात सीधी दिल तक जाएगी. शाम के बाद कोई मैसेज, कॉल या मुलाकात दिन को खास बना सकती है.
करियर / बिजनेस: आज काम में स्मार्ट मूव्स का दिन है. आप दिखावे के बजाय रिजल्ट पर ध्यान देंगे. नौकरी में कोई ऐसा काम हाथ आ सकता है जिसमें आपकी समझ और निर्णय क्षमता सामने आएगी. बिजनेस में आज प्लानिंग, अकाउंट्स या भविष्य की रणनीति पर फोकस फायदेमंद रहेगा. जल्दबाजी से दूरी आपको नुकसान से बचाएगी.
रिलेशनशिप (परिवार): घर में आज आपकी बातों को गंभीरता से सुना जाएगा. परिवार के किसी सदस्य के साथ बैठकर की गई बातचीत मन हल्का करेगी. आपकी जिम्मेदार सोच रिश्तों में भरोसा बढ़ाएगी.
लव लाइफ: आज लव लाइफ में ट्विस्ट और थ्रिल दोनों रहेंगे. पार्टनर के साथ कोई गहरी लेकिन थोड़ी चौंकाने वाली बातचीत हो सकती है. पुरानी बातों पर चर्चा होगी लेकिन इस बार नतीजा पॉजिटिव निकलेगा. आज आप अपने आकर्षण से सामने वाले को इम्प्रेस करने में सफल रहेंगे. सिंगल मेष वालों के लिए आज अचानक किसी की तरफ खिंचाव महसूस हो सकता है, जो आगे चलकर दिलचस्प मोड़ ले सकता है.
स्वास्थ्य:आज एनर्जी ठीक रहेगी लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है. डायबिटीज से जुड़े लोगों को खानपान और शुगर लेवल पर खास ध्यान देना होगा. उच्च रक्तचाप वालों को गुस्सा और तनाव से बचना चाहिए, वरना सिर दर्द या बेचैनी हो सकती है. नमक और मीठे का संतुलन रखें. सुबह की धूप और हल्की वॉक आपके लिए फायदेमंद रहेगी.
आज की सावधानी: किसी बात को इगो पर न लें. खुद को जरूरत से ज़्यादा थकाने से बचें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय
- रविवार होने के कारण आज सूर्यदेव की उपासना करें.
- सुबह तांबे के लोटे से सूर्य को जल अर्पित करें.
- अर्घ्य देते समय ॐ आदित्याय नमः मंत्र का 11 बार जप करें.
- आज गेहूं, गुड़ या लाल वस्त्र का दान करें.
- पिता या किसी वरिष्ठ पुरुष का सम्मान अवश्य करें.
- नोट: यह उपाय मेष राशि वालों को आत्मबल, ऊर्जा और मानसिक संतुलन प्रदान करता है.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 1
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
Also Read :- Weekly Rashifal: मकर राशि में 5 ग्रहों के महाजुटान, 7 राशियों को मिलेगी सफलता, इनके लिए संकट का सप्ताह!
