Mesh Aaj Ka Rashifal 05 January 2026: आज 05 जनवरी 2026 , दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि दोपहर 01 बजकर 21 मिनट तक रहेगी उपरांत तृतीया तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा कर्क राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं मेष राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन सोमवार ….
Mesh Aaj Ka Rashifal मेष आज का राशिफल
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास और मानसिक स्थिरता बढ़ाने वाला रहेगा. पंचांग के अनुसार चंद्रमा दिन के मध्य भाग में आपके चतुर्थ भाव (सुख स्थान) में प्रवेश करेगा. जिससे घरेलू सुख-शांति में वृद्धि होगी. मन में चल रही दुविधाएं धीरे-धीरे समाप्त होंगी और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. भूमि, वाहन या घर से जुड़ा कोई सकारात्मक समाचार मिल सकता है.
करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें कुशलता से निभाएंगे. पंचांग के अनुसार बना पुष्य नक्षत्र का प्रभाव व्यापारियों के लिए विशेष शुभ रहेगा. निवेश, नई डील, ठेका या स्थायी संपत्ति से जुड़े निर्णय लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. सरकारी, प्रशासनिक या कानूनी मामलों में प्रगति के योग बन रहे हैं.
रिलेशनशिप: परिवार में सामंजस्य बना रहेगा और घर का वातावरण सकारात्मक रहेगा. माता से भावनात्मक सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ आपसी समझ बढ़ेगी. पुराने मतभेद सुलझ सकते हैं. संतान से संबंधित विषयों में धैर्य रखें. संवाद से समाधान निकलेगा.
स्वास्थ्य: चंद्रमा के सुख भाव में होने से मानसिक तनाव कम होगा. हृदय, रक्तचाप या नींद से जुड़ी परेशानियों में राहत महसूस होगी. पंचांग के अनुसार आज जल तत्व संतुलन बनाए रखना आवश्यक है. पर्याप्त पानी पिएं. ठंडी तासीर वाली चीजों का अधिक सेवन न करें.
सावधानी: भावनाओं में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें. घर-परिवार से जुड़े मामलों में जल्दबाजी नुकसानदायक हो सकती है. अनावश्यक खर्च और दिखावे से बचें. विशेषकर वाहन या इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीद में.
उपाय (पंचांग अनुसार): सोमवार होने के कारण शिव तत्व प्रधान रहेगा. प्रातः स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित करें और साथ ही “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें. शाम को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ रहेगा.
शुभ रंग: गहरा लाल और केसरिया
शुभ अंक: 7 और 9
चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581
Also Read:- Sakat Chauth 2026: सकट चतुर्थी और माही-तिलकुटा चौथ कब है? जानें सही तिथि, पूजा विधि और संपूर्ण सामग्री लिस्ट
