Capricorn Horoscope 2023: मकर राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा, जानें वार्षिक राशिफल

Capricorn Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें मकर राशि का वार्षिक राशिफल.

By Shaurya Punj | December 26, 2022 7:07 AM

Capricorn Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. नया साल 2023 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला वर्ष होगा. नव वर्ष 2023 राशिफल (Rashifal 2023) आपके साथ क्या क्या होने वाला है? आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें मकर राशि का वार्षिक राशिफल.

मकर वार्षिक राशिफल 2023 (Makar Rashifal 2023)

वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार मकर राशि वालों के लिए इस साल उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. आपकी राशि से शनि देव का द्वितीय भाव में गोचर इस साल आपको आर्थिक लाभ प्रदान करने में मदद कर सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत रह सकती है लेकिन आपको अपने प्रिय व परिवार वालों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. तीसरे भाव में गुरु का गोचर आपके शादीशुदा जीवन में परेशानियां पैदा कर सकता है. जीवनसाथी से आपके रिश्ते में अनबन हो सकती है, कटुता आ सकती है, मनमुटाव हो सकता है.

मकर पारिवारिक राशिफल 2023

मकर पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार मकर राशि के जातक पारिवारिक जीवन में तनाव महसूस कर सकते हैं क्योंकि इस पूरे वर्ष राहु आप के चौथे भाव में विराजमान रहेंगे और वर्ष की शुरुआत में शनि प्रथम भाव में होंगे इस दौरान पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा लेकिन 17 जनवरी को शनि के द्वितीय भाव में आने से कुटुंब में कुछ कहासुनी हो सकती है हालांकि आप अपनी समझदारी से उन समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होंगे लेकिन वहां से शनि की दृष्टि के चतुर्थ भाव पर भी पड़ेगी जहां पर राहु पहले से ही विराजमान है और 22 अप्रैल को बृहस्पति भी आ जाएंगे और उसी समय में सूर्य बिछड़ता में होंगे यह समय आपके पारिवारिक जीवन में ज्यादा तनाव का हो सकता है इस दौरान माताजी के स्वास्थ्य का भी थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता होगी हालांकि इस वर्ष आपको अपने भाई बहनों का सहयोग मिलता रहेगा में आपको मदद देंगे अप्रैल और अक्टूबर के दौरान अपने पिताजी से अपने संबंधों पर ध्यान दें और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मकर प्रेम राशिफल 2023

मकर प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में मकर राशि के लोग प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत में थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि मंगल महाराज वक्री अवस्था में पंचम भाव में होकर आपके प्यार भरे दिल को तोड़ने का काम कर सकते हैं यदि इस दौरान आप अपने प्रियतम को ठीक से समझ नहीं पाए तो उनके गुस्से का शिकार होंगे उनकी नाराजगी झेलनी पड़ेगी और आपका रिश्ता भी टूट सकता है इसलिए थोड़ी सावधानी रखें लेकिन फरवरी से लेकर मई के दौरान आपके प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे जिनसे आप प्रेम करते हैं उनसे आपकी नज़दीकियां बढ़ेंगी रोमांस के अवसर मिलेंगे एक दूसरे के साथ भविष्य के सपने सजाएंगे एक दूसरे से अपने दिल की बातें साझा करेंगे और एक दूसरे के बहुत निकट आएंगे इस वर्ष विशेष रूप से आपको जनवरी और जुलाई से अगस्त के बीच सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इस दौरान आपका तनाव बढ़ेगा और इसके टूटने की संभावना भी रहेगी. जून का महीना और अगस्त से अक्टूबर के बीच आपकी लव मैरिज होने की संभावना भी बन सकती है यानी कि आप जिन्हें प्रेम करते हैं उनसे आपका विवाह हो सकता है. जो लोग अभी तक अकेले हैं उन्हें इस वर्ष कोई अच्छा साथी मिल सकता है.

मकर करियर राशिफल 2023

वैदिक ज्योतिष पर आधारित मकर 2023 करियर राशिफल के अनुसार, इस वर्ष मकर राशि के जातकों को अपने करियर में बहुत ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी. क्योंकि आपके दशम भाव में केतु महाराज विराजमान रहेंगे. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि काम में आपका मन नहीं लग रहा है, या आपको अपनी मेहनत के हिसाब से फल नहीं मिल रहा है, और अगर आपके दिमाग में नौकरी छोड़ने का विचार आ रहा है तो ऐसा बिल्कुल ना करें, और अपनी तरफ से लगातार प्रयास करते रहें. मई के महीना और उसके बाद नवंबर के महीने में आपका किसी अच्छी जगह स्थानांतरण हो सकता. अप्रैल के महीने में नौकरी छूटने की स्थिति बन सकती है, लेकिन दूसरी नौकरी मिल जाएगी आवेदन करते रहे इस प्रकार उतार-चढ़ाव के बीच आप आगे बढ़ेंगे.

मकर शिक्षा राशिफल 2023

मकर शिक्षा राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए उत्तम सेना की प्राप्ति होगी वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर जरूर होगी क्योंकि वक्री मंगल पंचम भाव में बैठकर पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करेंगे और आपकी एकाग्रता में कमी आने के कारण आप पढ़ाई को समय नहीं दे पाएंगे जिससे आपको मनचाहे प्रणाम मिलने में परेशानी होगी लेकिन फरवरी से अप्रैल के बीच और उसके बाद अगस्त से नवंबर के बीच का समय अति उत्तम रहेगा दिसंबर के महीने में भी पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलने के योग बनेंगे यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठ रहे हैं तो आपके लिए जनवरी फरवरी जून 4 अक्टूबर के महीने में उत्तम सफलता के योग बना रहे हैं इस वर्ष पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सपना साकार हो सकता है इसलिए इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहे आप को सफलता मिल सकती है उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी वर्ष बहुत कुछ प्रदान करने वाला है नवंबर दिसंबर में कुछ परेशानियां होंगी लेकिन उससे पूर्व का समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा विशेष रुप से जून और अक्टूबर के महीने आपको उत्तम सफलता प्रदान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version