Makar Aaj Ka Rashifal 05 January 2026: आज 05 जनवरी 2026 , दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि दोपहर 01 बजकर 21 मिनट तक रहेगी उपरांत तृतीया तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा कर्क राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लकी रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं मकर राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन सोमवार ….
Makar Aaj Ka Rashifal मकर आज का राशिफल
मकर राशि: आज का दिन आपके लिए साझेदारी, समझौते और संबंधों में संतुलन बनाने वाला रहेगा. पंचांग के अनुसार चंद्रमा दिन के मध्य भाग में आपके सप्तम भाव (साझेदारी व दांपत्य स्थान) में प्रवेश करेगा. इससे सहयोग, अनुबंध और आपसी तालमेल के विषय सक्रिय रहेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय दूसरों की राय लेकर लेना लाभकारी रहेगा.
करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में टीमवर्क और साझेदारी से लाभ होगा. व्यापारियों के लिए नए अनुबंध, क्लाइंट या डील फाइनल होने के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा. पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र स्थायी और दीर्घकालिक समझौतों के लिए अनुकूल है.
रिलेशनशिप: जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. दांपत्य जीवन में संवाद और सहयोग बढ़ेगा. व्यावसायिक साझेदारों के साथ विश्वास मजबूत होगा. अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव पर चर्चा संभव है.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक थकान महसूस हो सकती है. पंचांग अनुसार किडनी, कमर या त्वचा से संबंधित हल्की समस्या संभव है. पर्याप्त जल सेवन और विश्राम आवश्यक है. हल्का व्यायाम लाभकारी रहेगा.
सावधानी: किसी भी समझौते में शर्तों को अच्छी तरह पढ़ लें. दूसरों पर अत्यधिक निर्भरता से बचें. भावनाओं में आकर निर्णय न लें.
उपाय (पंचांग अनुसार): सोमवार को शिव कृपा से संबंधों में मधुरता आती है. प्रातः शिवलिंग पर जल अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें. सफेद मिठाई या चावल का दान करें. शाम को घर के दक्षिण दिशा में दीपक जलाना शुभ रहेगा.
शुभ रंग: नीला और स्लेटी
शुभ अंक: 4 और 8
चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581
Also Read:- Sakat Chauth 2026: सकट चतुर्थी और माही-तिलकुटा चौथ कब है? जानें सही तिथि, पूजा विधि और संपूर्ण सामग्री लिस्ट
